scorecardresearch
 

क्या है नीरज चोपड़ा का मोबाइल नंबर? गोल्डन बॉय ने दिया ये जवाब

डांस प्लस 6 के नए वीडियो में राघव जुयाल नीरज चोपड़ा के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. राघव नीरज चोपड़ा से कुछ सवाल पूछते हैं, जिसमें एक सवाल उनके फोन नंबर को लेकर होता है. राघव पूछते हैं- नीरज चोपड़ा का 2021 में रियल फोन नबंर क्या है?

Advertisement
X
नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डांस प्लस 6 शो में नीरज चोपड़ा ने मचाया धमाल
  • नीरज चोपड़ा ने शो में बताया अपना नंबर
  • कई सालों से एक ही नंबर यूज कर रहे नीरज चोपड़ा

टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और javelin थ्रोवर नीरज चोपड़ा कई रियलिटी शोज में अपने खास अंदाज में फैंस के दिलों को जीतते हुए नजर आ रहे हैं. भारत की आन-बान और शान कहलाने वाले नीरज चोपड़ा ने अब हाल ही में डांस रियलिटी शो डांस प्लस 6 में शक्ति मोहन को प्रपोज करने से लेकर कंटेस्टेंस संग जमकर डांस करने तक अपने चार्मिंग अंदाज से खूब समा बांधा. अब शो से नीरज चोपड़ा एक इंटरेस्टिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपना फोन नंबर बताते हुए दिखाई दे रहे हैं.  

Advertisement

नीरज चोपड़ा ने बताया अपना फोन नबंर
डांस प्लस 6 के नए वीडियो में राघव जुयाल नीरज चोपड़ा के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. राघव नीरज चोपड़ा से कुछ सवाल पूछते हैं, जिसमें एक सवाल उनके फोन नंबर को लेकर होता है. राघव पूछते हैं- नीरज चोपड़ा का 2021 में रियल फोन नबंर क्या है? इसके जवाब में नीरज चोपड़ा हंसते हुए कहते हैं- हर साल फोन नबंर बदलता हूं इसका मतलब ये समझ रहे हो. इसके बाद वो आगे कहते हैं- "जब मैंने स्पोर्ट्स शुरू किया था तो मेरे चाचा जी ने मुझे अपना नंबर दिया था और मैं सही बताऊं तो मेरे पास आज तक वही नबंर है."

नीरज चोपड़ा ने आगे कहा- "मैं कोशिश करता हूं को जो मुझे मैसेज करे मैं सभी का रिप्लाई करूं. लेकिन वो अभी मुमकिन नहीं है. मैंने इसलिए ओलंपिक से एक साल पहले से बंद किया हुआ है. ओलंपिक के बाद भी मैंने अभी तक नहीं चालू किया, क्योंकि अगर नंबर खोलूंगा तो मैं लोगों के मैसेज देख तो लूंगा लेकिन मैं रिप्लाई नहीं कर पाउंगा. इसलिए मैंने अभी तक खोला नहीं है." 

Advertisement

मधुर भंडारकर ने जब कहा, 'चांदनी बार के बजट से ज्यादा महंगे थे फिल्म हीरोइन में करीना के कपड़े'

कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख उड़े नीरज चोपड़ा के होश, फिर किया भाला फेंक भांगड़ा

नीरज चोपड़ा ने शो में जमकर किया डांस

डांस प्लस 6 में गेस्ट बनकर पहुंचे नीरज चोपड़ा ने दिल खोलकर डांस किया. डांस के मंच पर नीरज चोपड़ा का शानदार डांस देखकर फैंस काफी इंप्रेस हुए थे. नीरज चोपड़ा के आने से डांस प्लस 6 के मंच पर धमाल देखने को मिला. नीरज चोपड़ा ने इस शो में शक्ति मोहन को भी प्रपोज कर फैंस को अपना रोमांटिक अंदाज दिखाया था. नीरज चोपड़ा डांस प्लस 6 से पहले कौन बनेगा करोड़पति 13 में नजर आए थे. 

 

 

Advertisement
Advertisement