scorecardresearch
 

इसलिए सत्‍यमेव जयते शो से जुड़े आमिर खान

बुधवार को मुंबई में एक्‍टर आमिर खान ने सत्‍यमेव जयते सीजन 3 के प्रोमो को लॉन्‍च किया. बेहद पसंद किए जाने वाला यह टीवी शो 21 सितंबर से ऑन एयर होगा. शो को होस्‍ट करने वाले एक्‍टर आमिर खान ने पहली बार इस शो के साथ्‍ा जुड़ने की वजह का खुलासा किया.

Advertisement
X
एक्‍टर आमिर खान
एक्‍टर आमिर खान

मुंबई में एक्‍टर आमिर खान ने बुधवार को सत्‍यमेव जयते सीजन 3 के प्रोमो को लॉन्‍च किया. बेहद पसंद किए जाने वाला यह टीवी शो 21 सितंबर से ऑन एयर होगा. शो को होस्‍ट करने वाले एक्‍टर आमिर खान ने पहली बार इस शो के साथ्‍ा जुड़ने की वजह का खुलासा किया.
आमिर खान: साहस और खूबसूरती का संगम

आमिर ने बताया कि इस शो को डायरेक्‍ट कर रहे सत्‍यजीत भटकल मेरे बेहद अजीज दोस्‍त हैं. बचपन से ही हम दोनों एक ही स्‍कूल में एक साथ्‍ा पढ़े हैं. सत्‍यजीत शुरू से ही होनहार स्‍टूडेंट रहे हैं और मैं एवरेज. सत्‍यजीत क्‍लास में हमेशा पहले नंबर पर ही आया करते थे. सत्‍यजीत को शुरू से ही सोशल वर्क करना बहुत अच्‍छा लगता था.
जब रो पड़े आमिर खान

उन्‍होंने बताया कि कॉलेज में भी सत्‍यजीत खुद की पढ़ाई के साथ-साथ दूसरों को भी लॉ पढ़ाया करते थे. उस दौरान मैं एक मशहूर एक्‍टर बन चुका था, लेकिन सत्‍यजीत से ज्‍यादा नाम कमाने के बाद भी मुझे यह बात चुभती थी कि वह आज भी दूसरों के लिए काम करता है और मैं अपने लिए.संसद तक पहुंचा आमिर खान का पोस्टर विवाद

Advertisement



आमिर खान ने बताया कि उन्‍होंने सोशल वर्क के लिए कई डोनेशन भी दिए. लेकिन इससे भी उनके मन में वो फीलिंग नहीं आई. आमिर बोले, 'इस दौरान टीवी इंडस्‍ट्री काफी नाम कमा रही थी. तभी मैंने सत्‍यजीत को कहा हम एक टीवी शो बनाते हैं जिससे हम सोसाइटी के लिए कुछ कर सकें. इस बात पर सत्‍यजीत ने तुरंत हामी भर दी और 'सत्‍यमेव जयते' शो पर हमने काम शुरू कर दिया.'
आमिर खान की 'महाभारत' बनाने की ख्‍वाहिश

सत्‍यजीत अपने एक्‍टर दोस्‍त आमिर के साथ पहले भी लगान मूवी की डॉक्‍यूमेंट्री में काम कर चुके हैं. सत्‍यजीत बोले, 'मैं पिछले 25 साल से सोशल वर्क कर रहा हूं , लेकिन मेरी कोई सुनता ही नहीं. इसलिए इस शो को करने की एक वजह यह भी थी कि शायद लोग मेरी नहीं तो आमिर की तो सुनेंगे ही. इस तरह से हम लोगों ने इस शो को करने का मन बना लिया.

Advertisement
Advertisement