बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई सदमे में है. सिद्धार्थ का परिवार उनके निधन से टूट गया है. बीते दिन 6 सितंबर को सिद्धार्थ की जूम पर वर्चुअल प्रेयर मीट रखी गई थी. इस प्रेयर मीट का आयोजन ब्रह्माकुमारी सिस्टर्स द्वारा किया गया था. ब्रह्माकुमारी सिस्टर शिवानी ने बताया कि सिद्धार्थ के निधन के बाद उनकी मां ने उनसे से क्या कहा था.
दरअसल, बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट और सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त पारस छाबड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रह्माकुमारी सिस्टर शिवानी का एक वीडियो शेयर किया है. शिवानी वीडियो में बता रही हैं कि जब सिद्धार्थ का निधन हुआ तो उनकी मां ने बहुत धैर्य के साथ उनसे फोन पर कहा था ओम शांति.
सिद्धार्थ के निधन के बाद मां ने कही थी ये बात
ब्रह्माकुमारी सिस्टर शिवानी ने बताया, "2 तारीख शाम को जब मैंने रीता बहन (सिद्धार्थ की मम्मी) से फोन पर बात की तो उन्होंने सिर्फ कहा ओम शांति. उस ओम शांति में इतनी स्थिरता थी, इतनी शक्ति थी. मैंने सोचा भगवान ये कौन सी शक्ति है, जो इस मां के मुख द्वारा बोल रही है."
ब्रह्माकुमारी शिवानी ने आगे कहा, "मैंने फिर उनसे कहा रीता बहन आप ठीक हैं, तो उन्होंने कहा मेरे पास परमात्मा की शक्ति है. क्या महान आत्मा हैं, जिनकी मां इतनी महान है कि उस समय भी उनके मन में एक ही संकल्प था, उन्होंने कहा मुझे सिर्फ एक ही संकल्प है, वो खुश रहेगा, जहां जाएगा."
Sidharth Shukla की मौत का सदमा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Sidnaaz के वीडियो
'पति पत्नी जैसा था सिडनाज का रिश्ता, दुआ करूंगी शहनाज इस दुख से निकल पाए' बोलीं- पवित्रा पुनिया
पारस ने सिद्धार्थ की मां के लिए कही ये बात
पारस छाबड़ा ने शिवानी का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "रीता आंटी आपको और शक्ति मिले. ये सुनने के बाद मुझे कुछ शक्ति मिली है. इस खूबसूरत सत्संग के लिए धन्यवाद."