बिग बॉस 12 का फाइनल रविवार रात होने जा रहा है. इस बार रेस में 5 फाइनलिस्ट श्रीसंत, रोमिल, दीपिका इब्राहिम, करणवीर बोहरा, दीपक हैं. लेकिन इस बीच खबर ये आई कि शो के आखिरी पड़ाव पर श्रीसंत ने शो छोड़ दिया है. श्रीसंत के शो छोड़कर जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन इस खबर का श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने खंडन किया है.
दरअसल, ट्विटर पर ये खबर चलने लगी कि दीपक ठाकुर से हुई कहासुनी से नाराज होकर श्रीसंत ने बिग बॉस 12 का सफर बीच में छोड़ दिया है. इसे लेकर कई ट्वीट भी किए गए. लेकिन खबर के वायरल होते ही श्रीसंत की पत्नी एक्शन में आ गईं. उन्होंने ऐसी झूठी अफवाह फैलाने वालों की जमकर क्लास लगाई.
Good work PR but unfortunately for you, it's not true! #SreeFam don't believe this news and such pages who have zero facts and write only for thier own pleasure. #VoteForSreesanth https://t.co/fbi1uuM7iF
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) December 28, 2018
श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी ने ट्विटर करते हुए फैन्स को इन सभी खबरों पर भरोसा नहीं करने की अपील की है साथ ही वोट करने को कहा है.
Thank you #AdityaNarayan for ur love and support. It means so much. Looking forward to see u and #Sreesanth in KKK. #SreesanthForTheVictory pic.twitter.com/pu5mADU0Qd
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) December 29, 2018
बता दें शनिवार रात शो में सभी कंटेस्टेंट की पूरी जर्नी को दिखाया गया. इस दौरान श्रीसंत इमोशनल नजर आए.
श्रीसंत घर में सबसे एग्रेसिव सदस्यों में से एक माने जाते रहे हैं.फिलहाल कई फैंस ने श्रीसंत को फिनाले से पहले ही विनर घोषित कर दिया है. श्रीसंत के सपोर्ट में कई क्रिकेटर्स और सेलेब्स इन दिनों वोट मांग रहे हैं. वैसे बीते दिनों खबर ये भी आई थी कि श्रीसंत का विनर बनना पहले से फिक्स है.#BiggBoss12 ke 3 mahino ke safar mein @sreesanth36 ko mila mauka ek aur sabak seekhne ka, jise phirse jee kar hue woh bhavuk. Don't forget to watch #BB12 tonight at 9 PM for a sentimental treat.@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/jBJO0CVuWg
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 29, 2018