scorecardresearch
 

क्या फ‍िनाले से पहले बाहर हुए श्रीसंत? पत्नी ने बताया क्या है सच

ब‍िग बॉस 12 का फाइनल रविवार रात होने जा रहा है. इस बार रेस में 5 फाइनल‍िस्ट श्रीसंत, रोमिल, दीप‍िका इब्राह‍िम, करणवीर वोहरा, दीपक हैं. लेकिन इस बीच खबर ये आई कि शो के आख‍िरी पड़ाव पर श्रीसंत ने शो छोड़ द‍िया है.

Advertisement
X
श्रीसंत
श्रीसंत

Advertisement

ब‍िग बॉस 12 का फाइनल रविवार रात होने जा रहा है. इस बार रेस में 5 फाइनल‍िस्ट श्रीसंत, रोमिल, दीप‍िका इब्राह‍िम, करणवीर बोहरा, दीपक हैं. लेकिन इस बीच खबर ये आई कि शो के आख‍िरी पड़ाव पर श्रीसंत ने शो छोड़ द‍िया है. श्रीसंत के शो छोड़कर जाने की खबर सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. लेकिन इस खबर का श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने खंडन किया है.

दरअसल, ट्व‍िटर पर ये खबर चलने लगी क‍ि दीप‍क ठाकुर से हुई कहासुनी से नाराज होकर श्रीसंत ने ब‍िग बॉस 12 का सफर बीच में छोड़ दिया है. इसे लेकर कई ट्वीट भी किए गए. लेकिन खबर के वायरल होते ही श्रीसंत की पत्नी एक्शन में आ गईं. उन्होंने ऐसी झूठी अफवाह फैलाने वालों की जमकर क्लास लगाई.

श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी ने ट्विटर करते हुए फैन्स को इन सभी खबरों पर भरोसा नहीं करने की अपील की है साथ ही वोट करने को कहा है.

Advertisement

बता दें शनिवार रात शो में सभी कंटेस्टेंट की पूरी जर्नी को द‍िखाया गया. इस दौरान श्रीसंत इमोशनल नजर आए.

श्रीसंत घर में सबसे एग्रेस‍िव सदस्यों में से एक माने जाते रहे हैं.फिलहाल कई फैंस ने श्रीसंत को फिनाले से पहले ही व‍िनर घोष‍ित कर द‍िया है. श्रीसंत के सपोर्ट में कई क्र‍िकेटर्स और सेलेब्स इन द‍िनों वोट मांग रहे हैं. वैसे बीते द‍िनों खबर ये भी आई थी कि श्रीसंत का व‍िनर बनना पहले से फिक्स है.

Advertisement
Advertisement