scorecardresearch
 

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं Disha Vakani! 'दयाबेन' की बेबी बंप में तस्वीरें वायरल

ये सारी अटकलें दिशा वकानी के फैनक्लब पर वायरल हो रही एक्ट्रेस की फोटो से हुई. जिनमें दिशा वकानी का बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है. दिशा की ये तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं और लोग तभी से ये कयास लगा रहे कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

Advertisement
X
दिशा वकानी
दिशा वकानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या दूसरी बार मां बनने वाली हैं दिशा वकानी?
  • बेबी बंप में एक्ट्रेस की फोटो वायरल
  • फैंस कर रहे दिशा का इंतजार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की सबसे चहेती कलाकार दिशा वकानी यानी दयाबेन के लौटने का आज भी फैंस को इंतजार है. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए दिशा चर्चा में बनी रहती हैं. दिशा को लेकर एक और नई खबर सामने आ रही है. चर्चा है कि दिशा वकानी दूसरी बार मां बनने जा रही हैं.

Advertisement

क्या दूसरी बार मां बनने वाली हैं दिशा वकानी?
इसकी अभी दिशा वकानी की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है. ये सारी अटकलें दिशा वकानी के फैनक्लब पर वायरल हो रही एक्ट्रेस की फोटो से हुई. जिनमें दिशा वकानी का बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है. दिशा की ये तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं और लोग तभी से ये कयास लगा रहे कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

Box Office Collection Day 1: 83 का फर्स्ट डे कलेक्शन सूर्यवंशी-पुष्पा से कम, 15cr से खोला खाता
 

तस्वीरों में दिशा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. इससे ये तो साफ है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. मगर उनकी ये तस्वीरें पुरानी भी हो सकती हैं. पहली प्रेग्नेंसी के वक्त की भी हो सकती हैं. इसलिए इन तस्वीरों का सच क्या है. क्या दिशा दूसरी बार मां बनने वाली हैं? इसपर अभी पर कयास ही लगाए जा रहे हैं. सच क्या है ये एक्ट्रेस ही बेहतर बता सकती हैं.

Advertisement

Sunny Leone के 'मधुबन' सॉन्ग पर विवाद, मथुरा के पुजारियों ने की गाना बैन करने की मांग
 

शो में दिशा के लौटने का फैंस को इंतजार

मालूम हो, पहली प्रेग्नेंसी के वक्त मैटरनिटी लीव को लेकर शो से ब्रेक पर गईं दिशा वकानी ने अभी तक वापसी नहीं की है. दिशा सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. इसलिए फैंस को उनके बारे में कम ही जानने और देखने को मिलता है. दिशा की बेबी बंप में तस्वीरें वायरल होने के बाद जहां कई फैंस खुश हैं तो कई इस बात को लेकर चिंतित हैं कि दिशा शो तारक मेहता में कब लौटेंगी.

दिशा ने साल 2017 में शादी की थी. उनकी एक बेटी है जिसका नाम स्तुति है. दिशा काम से ब्रेक लेकर फैमिली टाइम एंजॉय कर रही हैं.


 

Advertisement
Advertisement