बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और अवॉर्ड फंक्शंस का दूर दूर तक कोई नाता नहीं है. आमिर किसी भी अवॉर्ड फंक्शंस में जाने से परहेज करते हैं. जब आमिर खान ने स्टार परिवार अवॉर्ड 2014 में जाने का मन बनाया तो यह जानकर इंडस्ट्री के काफी लोग हैरान रह गए.
पढ़ें...फिसली आमिर खान की जुबान, MP को बताया बिहार
अवॉर्ड फंक्शंस में जाने के साथ-साथ, आमिर स्टेज पर मौजूद डेली सोप की अभिनेत्रियों के साथ जमकर ठुमके
लगाए. आमिर ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'गुलाम' के फेमस सॉंग 'आती क्या खंडाला' पर डांस किया. वहां मौजूद
सभी डेली सोप की सास और बहुओं ने खूब मौज मस्ती की. आमिर को डांस करते देख उनकी पत्नी किरन रॉव
खासा उत्साहित दिखी. यह तो तय है कि स्टार प्लस की सभी बहुओं ने अपने फेवरिट स्टार के साथ डांस करके
खुद को खुशनसीब महसूस किया होगा.
पढ़ें कि आखिर कैसे हुए आमिर हुए चोटिल
डांस के साथ, आमिर खान अपनी पत्नी किरण रॉव के साथ रेड कारपेट पर जलवे बिखेरते हुए भी नजर आए।