अनु मलिक, जो शो की शुरुआत से इंडियन आइडल के साथ बने हुए हैं, सीजन 11 को नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी के साथ जज कर रहे थे. ऑडिशन के दौरान, अनु मलिक ने एक कंटेस्टेंट के गाने के बाद खुद को कई बार थप्पड़ मारे और उनके साथ जज कर रहे जजों को सदमे में छोड़ दिया. जब पवन कुमार इंडियन आइडल के सेट पर सिलेक्ट होने के लिए आए थे, तो उन्होंने जजेज को अपनी परफॉर्मेंस से कन्फ्यूज कर दिया था. उन्हें सुनने के बाद नेहा, अनु और विशाल, तीनों का ही अलग रिस्पॉन्स था. अनु मलिक ने जहां खुद को थप्पड़ मारना शुरू किया, वहीं विशाल ने अपना सिर उनके हाथ पर रख दिया.
अनु मलिक ने खुद को मारा थप्पड़
नेहा भी फूट-फूट कर काफी देर तक हस्ती रहीं. पवन गर्म पानी से भरा हुआ गिलास लेकर स्टेज पर पहुंचते हैं और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का 'बुल्लेया' सॉन्ग गाते हैं. उन्होंने जोर से गाने का प्रयास किया लेकिन शायद जजों ने उनकी परफॉरमेंस की सराहना नहीं की. गाने के दौरान पवन एक ऊपरी नोट पर चला गया और अचानक गर्म पानी पीने के लिए रुक गया. जिस पर अनु ने कमेंट करते हुए कहा, 'पानी पियो! जैसे सुर उतर आया है गले से, पानी भी उतरेगा."
पति आनंद आहूजा संग सोनम कपूर की रोमांटिक डेट नाइट, शेयर की फोटो
जब पवन ने गाना शुरू किया तो अनु ने खुद को बार-बार थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. नेहा ने यह कहकर उन्हें गाने से रोकने की कोशिश की कि वह अब थप्पड़ सुन सकती है. आपको बता दें सालों पहले अनु ने खुद को थप्पड़ मारा था जब नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल पर ऑडिशन दे रही थीं और इसका एक वीडियो वायरल हुआ था.
राखी ने बाबा रामदेव से की कोरोना वायरस की तुलना, वजह सुन नहीं रुकेगी हंसी
नेहा वाले वीडियो की बात करें तो जब वे इंडियन आइडल के ऑडिशन में गाना गा रही थीं. तब उनका गाना सुन जज अनु मलिक ने ऐसा रिएक्शन दिया कि सभी हैरान रह गए. उस वीडियो में अनु कहते सुनाई दे रहे थे- ये कैसा गा रही हो तुम, मेरा खुद को थप्पड़ मारने का मन कर रहा है. अनु मलिक वो अंदाज देखकर काफी प्रश्न सामने आए. खैर वो वीडियो आधा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तो ऐसे में निष्कर्ष पर पहुंचना गलत है. हो सकता है कि अनु मलिक मजाक कर रहे हों.