कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने अपकमिंग नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट के बारे में फैन्स को जानकारी दी है. इनका शो 'कपिल शर्माः आय एम नॉट डन येट' 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इंस्टाग्राम पर कपिल ने एक छोटी सी इस दौरान की क्लिप शेयर की है, जिसमें वह अपनी स्टोरी अपने अंदाज में बताते नजर आ रहे हैं. क्लिप शेयर करते हुए कपिल ने लिखा है कि नेटफ्लिक्स को मत बताना कि मैंने छोटी सी फुटेज लीक कर दी है.
वीडियो में कपिल शर्मा बिना नाम लिए सालों पहले किए गए उस ट्वीट पर जोक मार रहे हैं, जिसमें उन्होंने बीएमसी की शिकायत पीएम मोदी से की थी. ट्वीट के बाद जमकर कंट्रोवर्सी हुई. कपिल कहते सुनाई दे रहे हैं, "मैं मालदीव के लिए रवाना हुआ और 8-9 दिन वहां रहा. मैंने अपने होटल स्टाफ से कहा कि मुझे एक ऐसा रूम दो, जहां इंटरनेट कनेक्शन न हो. स्टाफ ने बदले में मेरे से पूछा कि आप यहां शादी के बाद आए हो? इसपर मैंने उन्हें जवाब दिया कि नहीं, मैं यहां आया हूं, क्योंकि मैंने ट्वीट किया है."
रणवीर ने किया रिएक्ट
कपिल ने आगे की वीडियो क्लिप में पूरी कहानी सुनाई है. इस वीडियो को फैन्स और फॉलोअर्स के साथ सेलेब्स काफी पसंद कर रहे हैं. रणवीर सिंह ने कपिल के इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "हाहा, बहुत ही बढ़िया पाजी. मैं इसे देखने का इंतजार कर रहा हूं." सुनोमा चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी शो में काम किया है. उन्होंने रिएक्ट करते हुए लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई है. वहीं, सिंगर राहुल वैद्य ने 'हाहा स्टार' लिखा है.
मेरी कहानी, मेरे स्टाइल में... OTT पर आ रहा है Kapil Sharma का पहला स्टैंडअप स्पेशल
इससे पहले कपिल शर्मा ने एक और वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था, "28 जनवरी को मिलते हैं, नेटफ्लिक्स स्क्रीन पर, मेरे पहले स्टैंडअप स्पेशल के साथ, जो है 'कपिल शर्माः मेरा काम अभी खत्म नहीं हुआ है'. नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा आ रहा है." बता दें कि पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' हमेशा से ही दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहा है. इसका कुछ महीनों पहले ही नया सीजन शुरू हुआ है. हर वीकेंड शो में स्पेशल गेस्ट आते हैं, लेकिन अब ओमिक्रॉन के कारण शो की शूटिंग पर एक बार फिर रोक लग गई है.