बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत इन दिनों अपने रिएलिटी शो 'दा बैचलरेट इंडिया' को लेकर सुर्खियों में हैं और वे इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं कि उनका ये डेटिंग शो दूसरे शोज की तरह ना हो. हाल ही में मल्लिका ने शो की शूटिंग के बाद एक ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल, हुआ यूं कि टीवी पर सारी दुनिया के सामने ब्याह रचाने वाले राहुल महाजन 'दा बैचलरेट इंडिया' के प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए शो में पहुंचे थे. इसी दौरान मल्लिका ने बड़ी ही मासूमियत से राहुल से पूछा, 'आपके पिता कौन हैं और वे क्या करते हैं?' मल्लिका की बातें सुनकर वहां मौजूद हर कोई सन्न रह गया.
खबरों के मुताबिक, शूटिंग खत्म होने के बाद मल्लिका और राहुल तथा क्रू के अन्य सदस्य आपस में बातचीत कर रहे थे कि तभी अचानक मल्लिका ने राहुल से उनके पिता के बारे में सवाल किया.
सवाल सुनकर राहुल को समझ नहीं आया कि वे क्या जवाब दें और वे तुरंत वहां से चले गए. बाद में शो के प्रतिभागियों ने मल्लिका के पास आकर उन्हें बताया कि राहुल के पिता स्वर्गीय प्रमोद महाजन बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे और दुखद परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी.
अब हम यह नहीं कह सकते कि मल्लिका वाकई में इतनी मासूम हैं या टीआरपी हासिल करने का ये उनका कोई नया हथकंडा है. आपको क्या लगता है?