scorecardresearch
 

Bharti Singh के बेटे का करियर बनाएंगे Salman Khan! Bigg Boss 15 में किया था बच्चे को लॉन्च करने का वादा

सभी स्टारकिड्स के करियर का बेड़ा पार लगाने वाले फिल्ममेकर करण जौहर ने तो भारती सिंह को गच्चा दे दिया. अब भारती को करण जौहर का साथ नहीं मिला तो कोई बात नहीं. जिसके साथ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हों, भला उसे किसी और की क्या ही जरूरत. भारती के बच्चे का करियर बनाने का जिम्मा किसी और ने नहीं बल्कि सलमान खान के हाथों में है.

Advertisement
X
भारती सिंह-सलमान खान
भारती सिंह-सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारती सिंह ने दिया बेटे को जन्म
  • फैंस को बेटे की पहली झलक का इंतजार
  • कौन करेगा भारती के बेटे को लॉन्च?

कॉमेडियन भारती सिंह मां बन चुकी हैं. उन्होंने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं मां बनने से पहले ही भारती ने अपने बेटे का फ्यूचर सिक्योर कर लिया था. जी हां, आप सही सुन रहे हैं. भारती सिंह (Bharti Singh) तो हैं ही स्मार्ट.  चलिए जानते हैं किसने भारती के बच्चे के करियर का जिम्मा अपने हाथों लिया है.

Advertisement

सलमान के कंधों पर ये जिम्मेदारी

सभी स्टारकिड्स के करियर का बेड़ा पार लगाने वाले फिल्ममेकर करण जौहर ने तो भारती सिंह (Bharti Singh) को गच्चा दे दिया. अब भारती को करण जौहर का साथ नहीं मिला तो कोई बात नहीं. जिसके साथ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हों, भला उसे किसी और की क्या ही जरूरत. सही समझा आपने. भारती के बच्चे का करियर बनाने का जिम्मा किसी और ने नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) के हाथों में है. भारती के बेटे के इस दुनिया में आने से पहले भारती ने बिग बॉस 15 के मंच पर सलमान खान से वादा ले लिया था. 

हुनरबाज से बाहर हुईं Bharti Singh? अब टीवी की 'नागिन' करेंगी शो होस्ट
 

सलमान संग भारती की मस्ती

अगर आपको याद नहीं तो बता देते हैं. बिग बॉस 15 के एक वीकेंड का वार एपिसोड में भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया शो हुनरबाज को प्रमोट करने पहुंचे थे. तब भारती प्रेग्नेंट थीं. स्टेज पर भारती-हर्ष ने सलमान खान के साथ खूब मस्ती की थी. मस्ती मजाक के बीच भारती ने इशारों इशारों में बेबी शावर के लिए सलमान खान का फार्म हाउस भी मांग लिया था. दरियादिल एक्टर सलमान खान (Salman Khan) बिना कुछ सोचे भारती को फार्म हाउस देने पर मान गए थे.

Advertisement

करण जौहर ने दुखाया भारती का दिल

इसके बाद आती है मुद्दे की बात. हर्ष सलमान खान (Salman Khan)  से कहते हैं कि वो उनके बच्चे को लॉन्च करें. करण जौहर ने तो उन्हें सीधा सीधा मना कर दिया है. करण जौहर के इंकार के बाद कपल सलमान खान के पास गया. भारती ने सलमान से पूछा- आप हमारे बच्चे को लॉन्च करेंगे ना? मुस्कुराकर जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा- जरूर लॉन्च करेंगे हम आपके बच्चे को.

Bharti Singh Baby Delivery: रातभर दर्द में रहीं भारती, अस्पताल के अंदर से सामने आई तस्वीर, डिलीवरी के पहले था ऐसा हाल
 

भारती सिंह (Bharti Singh) के बेटे के जन्म लेने के बाद सलमान (Salman Khan) और भारती की बातचीत का ये वीडियो वायरल हो रहा है. अब बच्चा तो हो गया. देखना मजेदार होगा कि सलमान खान भारती सिंह के बच्चे को लॉन्च करने का अपना वादा पूरा करते हैं या नहीं.

Advertisement
Advertisement