अपनी मैडम के दीवाने साजन उर्फ संदीप आनंद 'मे आइ कम इन मैडम?' में नए अंदाज में नजर आएंगे. वे सीरियल में काम वाली बाई के गेटअप में दिखेंगे. वे शांत लोपेज के कैरेक्टर में नजर आएंगे.
संदीप बताते हैं, 'वे इससे पहले भी मुझे औरत बन चुके हैं. मुझे लगता है कि दो हॉट ऐक्ट्रेस भी इतना ग्लैमर नहीं ला सकतीं जितना मैं अकेला ला सकता हूं. मैं कई काम वाली बाई को देखा है और इसी चीज ने मुझे इस कैरेक्टर को आसानी से करमने में मदद की. लड़की या औरत बनना आसान नहीं है. सेट पर रिस्पॉन्स जबरदस्त था.'
जब संदीप से पूछा गया कि बॉलीवुड में उनकी फेवरिट वूमन कैरेक्टर कौन-सी है तो उनका जवाब था, 'औरत के वेष में आदमी के कैरेक्टर में मुझे चाची 420 में कमल हासन बहुत जंचे हैं. उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से इस रोल को किया है.'