scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन के सामने डायलॉग मारेंगे शाहिद कपूर

शाहिद कपूर डायलॉगबाजी करेंगे और वह भी अमिताभ बच्चन के सामने. अमिताभ के सामने अपनी मूवी का डायलॉग पेश करने का मौका शाहिद कपूर को मिलेगा 'कौन बनेगा करोड़पति' में.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन के साथ शाहिद, इलियाना
अमिताभ बच्चन के साथ शाहिद, इलियाना

शाहिद कपूर डायलॉगबाजी करेंगे और वह भी अमिताभ बच्चन के सामने. अमिताभ के सामने अपनी मूवी का डायलॉग पेश करने का मौका शाहिद कपूर को मिलेगा 'कौन बनेगा करोड़पति' में.

Advertisement

शाहिद कपूर और इलियाना डीक्रूज अपनी नई फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' को प्रोमोट करने के लिए केबीसी के सेट पर पहुंचेंगे. शाहिद कपूर जैसे ही सेट पर पहुंचेंगे, अपनी नई फिल्म का एक डायलॉग बोलेंगे- अरे ओ प्याज के छिलको. इसके बाद शाहिद कपूर अमिताभ बच्चन से किसी मूवी का डायलॉग बोलने को कहेंगे. अमिताभ बच्चन कहेंगे, 'जब तक इस कुर्सी पर बैठने को ना कहा जाए, तब तक खड़े रहो.' अमिताभ की हाजिर जवाबी से माहौल हंसीमय हो जाता है.

यह एपिसोड 20 सितंबर, शुक्रवार, को रात साढ़े 8 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा.

Advertisement
Advertisement