विकास गुप्ता आज (7मई) अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपना हर पल फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. विकास की लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं. कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी मां-भाई के साथ रिश्तों को लेकर. उन्होंने इन चीजों का कई बार खुलासा किया है, कभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म, कभी सबके सामने आकर और हाल ही में बिग बॉस 14 के दौरान.
अपनी सेक्शुअलिटी को लेकर विकास ने किया खुलासा
साल 2020 जून के महीने में विकास गुप्ता दुनिया के सामने खुलकर आएं. उन्होंने यह बात साफ तरीके से बताई कि वे बायसेक्सुअल हैं. जिसको लेकर वे चर्चा का विषय बन गए थे. इस दौरान कई एक्टर उनके साथ खड़े नजर आए, लेकिन इसके बाद से ही उनके अपने परिवार से रिश्ते खराब हो गए. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, विकास ने कहा था कि उनका भाई सिड, और उनकी मां घर छोड़कर चले गए थे. उनकी बायसेक्सुआलिटी सभी के सामने आने के बाद सारी चीजें खराब हो गईं थीं.
मालूम हो कि विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर भी यह बताया था कि वो बायसेक्सुअल हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "मैं आज आप सभी को अपने बारे में एक बात बताना चाहता हूं. मैंने कभी भी इंसान के जेंडर को देख उससे प्यार नहीं किया है. मेरे जैसे और भी हैं. मैं गर्व से कहता हूं कि मैं बायसेक्सुअल हूं. अब कोई ब्लैकमेलिंग या बुलिंग नहीं होगी."
बालिका वधू की आनंदी का गॉर्जियस फोटोशूट, देखें फोटोज
प्रियांक शर्मा हुए ट्रोल
बिग बॉस 14 में रहते हुए विकास गुप्ता ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा भी किया था. हालांकि इस दौरान उन्होंने उस शख्स का नाम नहीं बताया था, लेकिन यह जरुर बताया कि वो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. बस इतना सुनने के बाद लोगों ने प्रियांक शर्मा को टारगेट करना शुरू कर दिया था. दर्शकों ने सोशल मीडिया पर प्रियांक शर्मा को ट्रोल भी काफी हद तक किया.
डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो
विकास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था जोकि करीब 1 घंटे का था. वीडियो में विकास गुप्ता ने पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने यह भी बताया था कि दोनों ने उनका काफी इस्तेमाल किया है. इसके बाद बिग बॉस 14 के दौरान उनको यह भी कहता सुना गया कि जो कोई भी इंसान मेरी लाइफ में आता है, ये लोग साइकॉलजिकली और इमोशनली उस इंसान को ऐसा कर देते हैं कि वो मुझसे नफरत करने लगते हैं.
पैसों की तंगी से जूझ रहे थे विकास
आपको बता दें उन्होंने अपनी लाइफ में पैसों की तंगी का भी सामना किया है. बिग बॉस 14 में आना उनके लिया काफी जरुरी था. शो में एंट्री करने के वक्त विकास ने यह बात साफ कर दी थी कि वे इस शो में पैसों के कारण आए हैं. उन्होंने यह भी स्वीकार किया था कि उन्हें उस वक्त पैसों की बहुत जरूरत है ताकि उनके सारे कर्ज उतर जाए, और इसी कारण उन्हें 'बिग बॉस 14' का विजेता बनना था, हालांकि वे ये शो जीत न सके.