scorecardresearch
 

दिलजीत दोसांझ संग फिल्म 'हौंसला रख' की शूटिंग पर कब लौटेंगी शहनाज? प्रोड्यूसर ने बताया

हौंसला रख के प्रोड्यूसर ने कहा, "हम शहनाज के ठीक होने और इस बड़े दुख से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं. हमने पहले 15 सितंबर को लंदन में फिल्म का गाना शूट करने का प्लान किया था, लेकिन वो हो नहीं पाया. हम जल्द ही नई डेट फाइनल करेंगे और चाहेंगे कि शहनाज ही इस प्रोजेक्ट का हिस्सा रहें, क्योंकि वो फिल्म का एक अहम हिस्सा हैं. "

Advertisement
X
शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ
शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहनाज गिल अभी भी सदमे में हैं
  • शहनाज जल्द काम पर लौट सकती हैं
  • शहनाज दिलजीत दोसांझ संग फिल्म में करेंगी काम

फेमस सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ स्टारर पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है. शहनाज और दिलजीत दोसांझ इस फिल्म के लिए काम शुरू करने वाले थे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, क्योंकि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज गहरे सदमे में हैं और वो ज्यादा किसी से बात नहीं कर रही हैं.  

Advertisement

काम पर कब लौटेंगी शहनाज?

फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में शहनाज और दिलजीत की फिल्म को लेकर अपडेट्स शेयर की हैं. मेकर्स ने यह भी बताया कि उन्होंने पहले 15 सितंबर को प्रमोशनल सॉन्ग शूट करने का प्लान किया था. हालांकि, उन्हें इसे पोस्टपोन करना पड़ा, क्योंकि शहनाज शूटिंग करने की स्थिति में नहीं हैं. 

TOI से बात करते हुए हौंसला रख के प्रोड्यूसर ने कहा, "हम शहनाज के ठीक होने और इस बड़े दुख से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं. हमने पहले 15 सितंबर को लंदन में फिल्म का गाना शूट करने का प्लान किया था, लेकिन वो हो नहीं पाया. हम जल्द ही नई डेट फाइनल करेंगे और चाहेंगे कि शहनाज ही इस प्रोजेक्ट का हिस्सा रहें, क्योंकि वो फिल्म का एक अहम हिस्सा हैं. मैं उनके मैनेजर से लगातार संपर्क में हूं और उम्मीद करता हूं कि वो कुछ दिनों में ही हमसे संपर्क करेंगी. "

Advertisement

KBC 13: ओशीन पटवा ने किया 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न

शहनाज को लेकर चिंतित फैमिली, फैंस और सेलेब्स
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही शहनाज किसी के सामने नहीं आईं. शहनाज से मिलने के बाद कई सेलेब्स ने उनकी खराब हालत के बारे में जानकारी दी है. सेलेब्स से लेकर फैंस तक शहनाज को स्ट्रॉन्ग रहने के लिए कह रहे हैं. हर कोई चाहता है कि हंसती-मुस्कुराती अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली शहनाज जल्द ही इस मुश्किल दौर से बाहर आ जाएं. 

 

Advertisement
Advertisement