scorecardresearch
 

Lock Upp: आज से खुल रही है Kangana Ranaut की 'जेल', जानें कब-कहां देख सकते हैं शो

कंगना रनौत के शो में मुनव्वर फारूकी, पूनम पांडे, बबीता फोगाट, निशा रावल और करणवीर वोहर जैसे स्टार नजर आने वाले हैं. इन सारे सेलेब्स को एक साथ जेल में बंद देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानूनी पचड़े में फंसा लॉक अप!
  • कितने बजे देख पायेंगे कंगना का शो?
  • शो में दिखेगा कंगना का बेबाक अंदाज

इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत टेलीविजन का धमाकेदार रियलिटी शो लॉक अप लेकर हाजिर होने वाली हैं. कंगना के इस शो में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के 16 कंट्रोवर्शियल सेलेब्स एक साथ दिखाई देने वाले हैं. एकता कपूर के शो से कंगना रनौत रियलिटी शो की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. आइये अब जानते हैं कि आप इस शो को कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं. 

Advertisement

लॉक अप की पूरी डिटेल 
कॉन्सेप्ट चोरी का आरोप लगने के बाद एकता कपूर का शो रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गया है. कानूनी पचड़े में फंसने के बाद हैदराबाद की सिटी सिविल कोर्ट ने शो रिलीज पर रोक लगा दी थी. पर अंत समय में एकता कपूर ने कानूनी लड़ाई जीत कर फैसला अपने हक में कर लिया. टेंशन वाली बता नहीं है. कंगना रनौत का ये शो 27 फरवरी को ही रिलीज होगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

कहां देख सकते हैं शो?
कंगना और एकता कपूर के फैंस को ये पता होना बहुत जरूरी है कि लॉक अप किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रहा है. वरना शो मिस हो सकता है. वैसे हमारे होते हुए आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है. इसकी जानकारी भी देते हैं. जो लोग इस शो को लेकर एक्साइटेड हैं. वो  ALTBalaji और MX Player लॉक अप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. फोन या टीवी में आप आराम से इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 घंटे अपना शो एंजॉय कर सकते हैं. 

Advertisement

एकता कपूर के 'Lock Upp' पर कॉन्सेप्ट चोरी का आरोप, कोर्ट ने रिलीज पर लगाई रोक, पोस्टपोन होगा Kangana Ranaut का शो?

टाइमिंग 
ALTBalaji और MX Player यूजर रविवार रात 10 बजे ये शो देख पायेंगे. यानी 10 बजे क्वीन कंगना बेबाक और बिंदास अंदाज में अपना शो होस्ट करती दिखाई देंगी. यही देखने के लिये बेताब हैं ना?

Naagin 6, February 26 Written Update: शेष नागिन को पता चली ऋषभ की सच्चाई, गुजराल परिवार की बहू बनेगी प्रथा!

ALTBalaji के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का पोस्टर शेयर करके इसकी टाइमिंग की जानकारी दी गई है. इससे ये साफ हो चुका है कि शो फिक्स डेट पर ही रिलीज होगा. कायस लगाये जा रहे हैं कि लॉक अप सलमान खान के बिग बॉस से काफी अलग होने वाला है. बस थोड़ा सा इंतजार और फिर देखते हैं कि रियलिटी शो में कंगना का जादू चला या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement