90 के दशक के लोगों को अपने समय के कॉमिक शोज अच्छे से याद होंगे. इसमें से एक 'हम पांच' भी रहा है. इसमें मौजूद सभी किरदारों ने दर्शकों के बीच काफी पॉपुलैरिटी हासिल की, लेकिन क्या आपको वह एक्ट्रेस याद है जो दीवार पर टंगी एक तस्वीर में ही नजर आती थी? एक्ट्रेस का सीरियल में नाम 'रजनी' था. 'रजनी' का जन्म 19 अक्टुबर, 1954 को हुआ था. इनके पिता विजय तेंदुलकर एक मशहूर नाटककार थे. उनकी दो बहनें और एक भाई था. कहा जाता है कि एक्ट्रेस का झुकाव बचपन से ही एक्टिंग की तरफ था. यही वजह थी कि उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा. 47 साल की उम्र में इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. हार्ट अटैक के कारण इनका निधन हुआ था. हालांकि, एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से भी जूझ रही थीं.
'रजनी' का रियल नाम प्रिया तेंदुलकर था. 70-80 के दशक में इन्होंने बड़े पर्दे पर कदम रखा था. श्याम बेनेगल की फिल्म 'अंकुर' में यह नजर आई थीं. इसके बाद कूब मराठी फिल्में कीं और सिल्वर स्क्रीन की दुनिया का हिस्सा बनीं. हालांकि, करीब 10 साल तक इन्हें संघर्ष करना पड़ा. बाद में 1995 में 'हम पांच' से इन्हें पॉपुलैरिटी मिली. सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा है. इसमें उन किरदारों के बारे में बताया जा रहा है जो इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन महज एक तस्वीर में ही रहकर इन्होंने किरदारों से खूब बात की. दर्शकों का मनोरंजन किया.
5) In Jaane Tu... Ya Jaane Na, Naseeruddin Shah played Amar Singh Rathore, a dead man who speaks to his wife Savitrithrough his portrait on the wall. It is inspired by Ekta Kapoor's Hum Paanch where the late Priya Tendulkar played a similar role pic.twitter.com/ujMb2P6scH
— Pankaj Sachdeva (@sachdeva_pankaj) August 26, 2020
वायरल हो रहा सोशल मीडिया पर मीम
इन्हीं में से एक एकता कपूर के कॉमिक शो 'हम पांच' की प्रिया तेंदुलकर उर्फ रजनी रहीं. प्रिया ने भी इसी तरह का एक रोल निभाया था. 'हम पांच' में यह दीवार पर एक तस्वीर में नजर आई थीं. नीली साड़ी, बड़ी सी लाल बिंदी लगाए, गोल्डन फ्रेम में प्रिया तेंदुलकर, 'रजनी' बनी दिखी थीं. अक्सर ही अशोक सर्राफ उर्फ आनंद माथुर इनसे बात करते नजर आते थे.
जब प्रिया तेंदुलकर ने साल 1969 में एक स्टेज प्ले से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, उसके बाद करीब पांच साल तक यह इस फील्ड से दूर रहीं. कई जॉब्स कीं. होटल में सर्विस रिसेप्शनिस्ट का काम किया. एयर होस्टेस बनीं. मॉडलिंग में हाथ आजमाया. यहां तक कि बतौर न्यूज रीडर भी इन्होंने काम किया, लेकिन कहीं सफलता हासिल नहीं हुई. आखिर में एक्टिंग की दुनिया का ही यह जाना-माना चेहरा बनीं. आज भी प्रिया तेंदुलकर को लोग उनके 'हम पांच' के 'रजनी' किरदार से जानते हैं.