डायरेक्टर नितेश तिवारी ने जबसे रामायण बनाने का ऐलान किया है, इसकी कास्टिंग पर फैंस अपनी नजरें गड़ाए बैठे हैं. फिल्म रामायण में साक्षी तंवर के मंदोदरी बनने की खबरें हैं. हालांकि अभी खबर की पुष्टि नहीं हुई है.
अपराजिता भूषण याद हैं?
अब बात मंदोदरी की चली है तो भला कोई कैसे अपराजिता भूषण को भुला सकता है. उन्होंने सालों पहले आई रामानंद सागर की रामायण में रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल प्ले किया था. उन्होंने मंदोदरी का रोल उन्होंने ऐसा निभाया कि सालों बाद भी वो फैंस को याद आती हैं.
कैसे एक्टिंग में आईं अपराजिता?
भले ही आज वो शोबिज से दूर हैं. लेकिन उनका फैंडम बरकरार है. अपराजिता के पिता दिग्गज एक्टर भारत भूषण थे. अपराजिता के एक्टिंग में आने, फेम पाने और नाम कमाने की कहानी बड़ी ही इंस्पायरिंग है. अपराजिता को एक्टिंग में लाने वाले रामानंद सागर थे. पति की मौत के बाद वो टूट गई थीं. दो बच्चों की मां अपराजिता को तब रामायण का ऑफर मिला था. पति को खोने के गम से निकलना उनके लिए मुश्किल हो रहा था. इस दौरान रामायण का ऑफर मिलना उनकी किस्मत बन गया. वो रातोरात स्टार बन गई थीं.
सालों पहले छोड़ा शोबिज
उन्हें बैक टू बैक ऑफर मिलने लगे. टीवी पर काम करने के बाद अपराजिता ने फिल्मों का भी रुख किया. करियर में वो अच्छा कर रही थीं. तभी एक दिन उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया.1997 में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहा. बस उस दिन से वो शोबिज से कोसों दूर साधारण जिंदगी जीती हैं. अटकलें हैं वो राइटर बन चुकी हैं. मीडिया हाउस के लिए कॉलम लिखती हैं.
वो मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. अपराजिता का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. ना ही इंटरनेट पर उनकी ज्यादा तस्वीरें देखने को मिलती हैं. खबरें हैं अपराजिता पुणे में रहती हैं. वहां साधारण सी जिंदगी जीती हैं. अपराजिता को फैंस आज भी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. वो बात अलग है उन्हें अब एंटरटेनमेंट की इस दुनिया में कोई इंटरेस्ट नहीं रह गया है.