scorecardresearch
 

Shark Tank India: कहां है कबाड़ से खेती करने वाले जुगाड़ू कमलेश? अब किसानों के लिए बनाई नई मशीन

'शार्क टैंक इंडिया' के मंच पर आकर जुगाड़ू कमलेश ने शार्क्स के सामने अपने आइडिया रखा. शार्क्स से बात करते हुए कमलेश ने कहा कि उन्हें सपोर्ट की जरुरत है. सभी शार्क्स में पीयूष बंसल को कमलेश का आइडिया पसंद आया और उन्होंने उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया. जानते हैं कि अब जुगाड़ू कमलेश कहां और क्या कर रहे हैं.

Advertisement
X
जुगाड़ू कमलेश
जुगाड़ू कमलेश

'शार्क टैंक इंडिया' का पहला सीजन काफी सक्सेसफुल रहा. पहले सीजन में कई एंटरप्रोन्योर ने अपने आइडिया से लोगों का दिल जीत लिया. इन्हीं चंद पॉपुलर एंटरप्रोन्योर में जुगाड़ू कमलेश का नाम भी शामिल है. किसानों के हित में काम करने वाले जुगाड़ू कमलेश ने अपने आइडिया से शॉर्क्स और फैंस दोनों को ही इंप्रेस कर दिया था. आइये जानते हैं कि 'शार्क टैंक इंडिया' से घर-घर पॉपुलर होने वाले जुगाड़ू कमलेश अब क्या कर रहे हैं. 

Advertisement

कमलेश के जुगाड़ ने किया कमाल
'शार्क टैंक इंडिया' से फेमस हुए कमलेश घुमारे महाराष्ट्र के मालेगांव स्थित तारपाडा गांव के रहने वाले हैं. गांव में रहते हुए कमलेश घुमारे ने नोटिस किया कि बारिश में किसानों को ट्रैक्टर चलाने में दिक्कत होती है. किसानों की दिक्कतें देखते हुए कमलेश ने एक जुगाड़ खोजा और केबिन वाला ट्रैक्टर बना डाला. इसके बाद जब उन्हें खेत में बीज उगाने में दिक्कत आई, तो उन्होंने मशीन बना दी. कमलेश के पास कोई बिजनेस प्लान नहीं था. ना ही वो पढ़ने में ज्यादा होशियार थे. पर जुगाड़ के मामले उनका दिमाग सुपरफास्ट ट्रेन की तरह दौड़ता था. बस इसी का फायदा उठाकर वो 'शार्क टैंक इंडिया' के मंच पर पहुंचे. 

पीयूष बंसल ने दिया मौका 
'शार्क टैंक इंडिया' के मंच पर आकर जुगाड़ू कमलेश ने शार्क्स के सामने अपने आइडिया रखा. शार्क्स से बात करते हुए कमलेश ने कहा कि उन्हें सपोर्ट की जरूरत है. सभी शार्क्स में पीयूष बंसल को कमलेश का आइडिया पसंद आया और उन्होंने उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया. पीयूष बंसल ने जुगाड़ू कमलेश को ऑफर देते 10 लाख रुपये के बदले 40 प्रतिशत इक्विटी और 20 लाख रुपये बिना ब्याज के लोन देने का ऑफर दिया. कमलेश ने लेंसकार्ट को को-फाउंडर के ऑफर के लिए हांमी भर दी. 

Advertisement

अब क्या कर रहे हैं जुगाड़ू कमलेश?
पीयूष बंसल की मदद से जुगाड़ू कमलेश इन दिनों अपने दोस्त नरू के साथ मिलकर अपने बिजनेस आइडिया पर फोकस कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने किसानों के लिए एक नया इनवेंशन ‘भारत के 2’  भी किया है. जुगाड़ू कमलेश ने खेतों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने वाली मशीन का तीसरा वर्जन भी बना डाला है, जो कि सभी तरह की खेती में काम करने में सक्षम है. 

जुगाड़ू कमलेश, पीयूष बंसल

जुगाड़ू कमलेश ने एक यूट्यूब वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो पीयूष बंसल को अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. जुगाड़ू कमलेश का कहना है कि वो पहले 2000 मशीनें किसानों को देंगे. अगर उनका रिजल्ट अच्छा निकला, तो फिर वो इसे मार्केट में लॉन्च करेंगे. 
 

 

Advertisement
Advertisement