टीवी इंडस्ट्री की स्टाइल डीवा हिना खान ने अपनी मेहनत के दम पर एक खास मुकाम हासिल किया है. हिना भले ही बिग बॉस 11 की ट्रॉफी नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. हिना का बिग बॉस से गहरा रिश्ता है. हिना हर साल बिग बॉस में एक गेस्ट के रूप में एंट्री करती हैं. इसी प्रथा को कायम करते हुए हिना इस वीकेंड संडे का वार एपिसोड में करण जौहर के शो में आईं.
बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करने से पहले शो के सेट से ETimes TV को दिए इंटरव्यू में हिना ने कंटेस्टेंट्स के ड्रेसिंग पर कहा, "शो में जब आप ड्रेस अप होकर रहते हैं तो लोगों को अच्छा लगता है. प्रेजेंटेबल दिखना अच्छी बात है और ये जरूरी भी है. मुझे ये पसंद है."
कौन है हिना का फेवरेट कंटेस्टेंट?
हिना से इस दौरान पूछा गया कि घर में उनका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, "नहीं मेरा अभी कोई फेवरेट कंटेस्टेंट नहीं है." वहीं हर साल बिग बॉस में इनवाइट होने पर हिना खान से पूछा गया कि क्या उनको जिम्मेदारी महसूस होती है? इस पर हिना ने कहा, "कोई जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन जब आपको एक 'सीनियर' के रूप में देखा जाता है तो यह आपका कर्तव्य बनता है कि आप उन कंटेस्टेंट्स को सही रास्ता दिखाएं, जो अपनी दिशा से भटक गए हैं."
BB OTT: दिव्या पर भड़के करण जौहर, कहा- मुझसे ऊंची आवाज में मत करना बात
Bigg Boss 15 Promo: खाकी वर्दी पहने जंगल में सलमान खान, स्पीकिंग ट्री ने पूछा- ये क्या जगह है?
निशांत-मूस के गेम को पसंद कर रहीं हिना
वहीं शो में करण जौहर से बात करते हुए हिना ने निशांत भट्ट के गेम की तारीफ की. हिना ने कहा, "निशांत बहुत अच्छा खेल रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि निशांत की हर चीज में राय होती है. वो अपना प्वॉइंट सामने रखते हैं चाहें गलत हो या सही. मूस को भी निशांत के गेम का फायदा मिल रहा है. सही मायनों में इन दोनों का कनेक्शन सबसे बेस्ट है." हिना की इस बात से करण जौहर भी सहमत नजर आए."