scorecardresearch
 

कपिल शर्मा की 'सास' कौन? कॉमेडी शो में कृष्णा-सुनील ग्रोवर के बाद इस एक्टर ने लिया फीमेल गेटअप, होंगे हिट?

द कपिल शर्मा शो के चौथे सीजन में आप उनकी ऑनस्क्रीन सास से मिल सकेंगे. सीजन 4 में कप्पू शर्मा की शादी हो गई है. कपिल की बीवी के साथ उनके सास-ससुर और साले साहब की भी शो में एंट्री हो हुई है. कपिल की सास का रोल मिला है जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव दुबे को.

Advertisement
X
गौरव दुबे
गौरव दुबे

द कपिल शर्मा शो के सीजन 4 का इंतजार तो आपको बेसब्री से होगा. आखिर हो भी क्यों ना. सीजन 4 में कपिल शर्मा नए लुक और नए परिवार के साथ जो लौट रहे हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा संग कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए 5 नए उस्तादों की एंट्री हुई है. इन पांच नए कलाकारों में सबसे ज्यादा हाईलाइट हो रही है कप्पू शर्मा की सास. 

Advertisement

कपिल के शो में दिखेंगे उनके सास ससुर

जी हां, सीजन 4 में सभी के चहेते कप्पू शर्मा की शादी हो गई है. अब वे बिंदू यानी सुमोना चक्रवर्ती के पति बन चुके हैं. वो बात अलग है कपिल शर्मा ने अपनी ऑनस्क्रीन बीवी को पहचानने से मना कर दिया है. कपिल की बीवी के साथ उनके सास-ससुर और साले साहब की भी शो में एंट्री हो हुई है. कपिल और सुमोना की ऑनस्क्रीन खट्टी मीठी नोकझोंक के बारे में तो आप जानते ही हैं. अब आपको कॉमेडी शो में उनके सास ससुर की क्यूट केमिस्ट्री भी देखेगी. कपिल की सास का रोल मिला है जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव दुबे को. जानते हैं कौन हैं गौरव दुबे?

कौन हैं गौरव दुबे?

पेशे से गौरव दुबे एक्टर, स्क्रीनराइटर और स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. वे कई कॉमेडी शोज का हिस्सा रहे हैं. वे अपनी शानदार मिमिक्री के लिए फेमस हैं. क्योंकि गौरव दुबे सास के रोल में हैं तो इसके लिए उन्हें फीमेल गेटअप लेना पड़ा. उनके कैरेक्टर का नाम रूपमती है. प्रोमो में एक्टर को कलरफुल साड़ी, सिंदूर, मंगलसूत्र, चूड़ी, बड़ी बिंदी और लिपस्टिक में देखकर आप भी उन्हें एक बार को नहीं पहचान पाएंगे. गौरव दुबे एक्टिंग से इंप्रेस करते दिख रहे हैं. उनका टशन भी कमाल है. अब शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा कि उनका ये कैरेक्टर कितना हिट साबित होता है. 

Advertisement

क्या इंप्रेस कर पाएंगे गौरव?

द कपिल शर्मा शो में इससे पहले जिस भी एक्टर ने फीमेल कैरेक्टर प्ले किया है, वो हिट रहा है. इस फेहरिस्त में सुनील ग्रोवर, अली असगर, कृष्णा अभिषेक, काकू शारदा का नाम शामिल हैं. चारों कलाकारों का काम काफी पसंद किया गया. फीमेल रोल करने पर ये एक्टर्स अलग हाईलाइट हुए हैं. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा की सफलता इसका बड़ा सबूत देती है. रिंकू भाभी के रोल में सुनील ग्रोवर को आज तक लोग याद करते हैं. सपना के रोल में पिछले सीजन में कृष्णा भी जमे. अली असगर कपिल की नानी बनकर और सारे गेस्ट्स को किस कर लाइमलाइट में रहे. वहीं कीकू शारदा कभी बंपर लॉटरी बने तो अब सीजन 4 में गुड़िया बनकर नजर आएंगे.

देखना होगा कपिल की सास बने गौरव दुबे अपने रोल से ऑडियंस को कितना इंप्रेस कर पाते हैं? तो देखना ना भूलिएगा कॉमेडी शो के चौथे सीजन का पहला एपिसोड 10 सितंबर को रात 9.30 बजे. 


 

Advertisement
Advertisement