scorecardresearch
 

Who Is Mohammad Faiz: कौन हैं मोहम्मद फैज? हिमेश रेशमिया ने बनाई 14 साल के सिंगर की किस्मत, बन गया स्टार

मोहम्मद फैज का जन्म 16 फरवरी 2008 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था. फैज को बचपन से ही गाने का काफी शौक रहा है. अपने इसी हुनर को निखारने के लिए उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' में हिस्सा भी लिया था. पहले वो शो के विनर बने और अब उनका सॉन्ग 'मेरे लिये' धमाल मचा रहा है.

Advertisement
X
मोहम्मद फैज, हिमेश रेशमिया
मोहम्मद फैज, हिमेश रेशमिया

आज कल इंटरनेट पर 'मेरे लिये' गाना खूब छाया है. गाने ने यूजर्स पर ऐसा जादू चलाया कि हर कोई इस पर रील बनाता दिख रहा है. आलम ये है कि अगर आप कुछ मिनट के लिये इंस्टाग्राम स्क्रॉल करें, तो 'मेरे लिये' पर बनी हजारों रील्स सामने आ जाएंगी. यकीन करना मुश्किल है कि इस बेहतरीन गाने को 14 साल के मोहम्मद फैज ने गाया है. अब जानना नहीं चाहेंगे कि कौन हैं मोहम्मद फैज, जिनकी आवाज ने लोगों को क्रेजी बना दिया है.  

Advertisement

कौन हैं मोहम्मद फैज?
मोहम्मद फैज का जन्म 16 फरवरी 2008 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था. फैज को बचपन से ही गाने का काफी शौक रहा है. अपने इसी हुनर को निखारने के लिए उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' में हिस्सा भी लिया था. मोहम्मद फैज ने ऑडिशन में वो कर दिखाया, जिसकी उम्मीद कंटेस्टेंट से फिनाले में की जाती है.

ऑडिशन में मोहम्मद फैज ने जैसे ही 'खामोशियां' गाना शुरू किया, जजेस उन्हें सेलेक्ट करने के लिये बेताब दिखे. यहां तक हिमेश रेशमिया तो अपनी सीट से ही खड़े हो गए थे. 14 साल के फैज ने ऑडिशन में जिस सुर और शिद्दत से गाया, उन्हें सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. हिमेश रेशमिया तो फैज के गाने से इतना इंप्रेस हुए कि उन्हें म्यूजिक वीडियो का ऑफर तक दे डाला. ये पल सच में शो के दर्शकों और फैज के लिये बेहद खास रहा. 

Advertisement

विनर बन कर निकले बाहर 
मोहम्मद फैज को सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो में जगह तो मिल गई थी, लेकिन उनकी जर्नी अभी बाकी थी. वो हर दिन अपनी गायकी को बेहतर करते गये. गाने के प्रति मोहम्मद फैज की यही लगन उन्हें आगे पहुंचाती गई और अंत में वो विनर बनकर बाहर निकले. 9वीं क्लास में पढ़ने वाले मोहम्मद फैज ने ना सिर्फ 'सुपरस्टार सिंगर 2'  की ट्रॉफी जीती, बल्कि उन्होंने 15 लाख रुपए की प्राइज मनी भी जीती, जिसे उन्होंने अपने पेरेंट्स को सौंप दिया. 

जीत के बाद मोहम्मद फैज का कहना था कि वो जहां भी हैं, अपने पेरेंट्स की बदौलत हैं. इसलिये शो की जीती हुई रकम वो अपने माता-पिता को देना चाहेंगे. सिंगिंग में करियर बनाने के लिये फैज को कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन वो हर मुश्किल को पार कर अपना करियर में आगे बढ़ते गये. 

हिमेश रेशमिया ने दिया मौका
'सुपरस्टार सिंगर 2' के ऑडिशन में हिमेश रेशामिया ने मोहम्मद फैज से वादा किया था कि वो उन्हें म्यूजिक वीडियो में चांस देंगे. शो खत्म होने के बाद हिमेश ने अपना वादा निभाया. हिमेश ने फैज को अपने एल्बम में गाने का मौका दिया. वहीं जब फैज ने हिमेश रेशामिया के लिखे हुए 'मेरे लिये' गाने को अपनी आवाज दी, तो हर ओर उनकी चर्चा होने लगी.

Advertisement

अब 'मेरे लिये' सॉन्ग सोशल मीडिया पर इतना पॉपुलर हो गया कि हर कोई गाने के सिंगर के बारे में  सर्च करने लगा. 'मेरे लिये' के अलावा फैज, हिमेश रेशामिया की एल्बम  के लिये और भी कई बेहतरीन गाने गा रहे हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. छोटी सी उम्र में फैज के पास आज नाम, पैसा और शोहरत सब कुछ है. 

छोटी सी उम्र में ये पॉपुलैरिटी और शोहरत बता रही है कि फैज काफी आगे जाने वाले हैं. आपने मोहम्मद फैज का गाना सुना या नहीं. 

 

Advertisement
Advertisement