scorecardresearch
 

कौन हैं पंजाबी एक्ट्रेस Neet Mahal? जिनपर लगा पैसों के लिए मीका सिंह से शादी करने का आरोप

शो में शादी करने आईं कुछ लड़कियों के साथ मीका सिंह का बॉन्ड और केमिस्ट्री अब दिखने लगी है. लड़कियां तो मीका सिंह के लिए अपने प्यार का खुलकर इजहार कर रही हैं. लेकिन शो की एक कंटेस्टेंट नीत महल ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद शो की दूसरी कंटेस्टेंट बुशरा ने उनपर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा.

Advertisement
X
नीत महल
नीत महल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मीका के स्वयंवर में शामिल हुई हैं नीत
  • रियल लाइफ में ग्लैमर हैं नीत

बॉलीवुड के मोस्ट फेमस सिंगर मीका सिंह की दुल्हनिया बनने का सपना तो ना जानें कितनी लड़कियों का है. इन्हीं में से कुछ खूबसूरत और टैलेंटेड लड़कियां मीका सिंह के स्वयंवर में उनसे शादी रचाने आई हैं. सभी लड़कियां मीका के शो में उनका दिल जीतने की कोशिश कर रही हैं. अब मीका सिंह का दिल कौन सी लड़की जीतेगी, ये तो नहीं पता लेकिन शो की एक कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisement

मीका सिंह से क्यों शादी करना चाहती हैं नीत?

शो में शादी करने आईं कुछ लड़कियों के साथ मीका सिंह का बॉन्ड और केमिस्ट्री अब दिखने लगी है. लड़कियां तो मीका सिंह के लिए अपने प्यार का खुलकर इजहार कर रही हैं. लेकिन शो की एक कंटेस्टेंट नीत महल ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद शो की दूसरी कंटेस्टेंट बुशरा ने उनपर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा.

ऑनस्क्रीन भाई संग Charu Asopa ने की थी सगाई, दूसरी शादी से पहले इस एक्टर पर आया था दि‍ल

शो में हाल ही के एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आईं. उन्होंने लड़कियों के साथ कुछ टास्क किए. इस दौरान शो की एक कंटेस्टेंट नीत महल ने कहा- मैं एक ऐसी एज पर पहुंच चुकी हूं, जहां मुझे शादी तो करनी है, लेकिन अगर शादी एक सुपरस्टार से हो जाए तो वो एक लड़की की स्टेबिलिटी के लिए एक बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है.

Advertisement

नीत की इस बात में शो की दूसरी कंटेस्टेंट बुशरा उनपर निशाना साधते हुए कहती हैं- तुम शादी सुपरस्टार से उसके पैसे के लिए करना चाहती हो. बुशरा आगे कहती हैं- नीत तुम इनती फेक हो तुमने कहा कि मुझे स्टेबिलिटी के लिए मीका से शादी करनी है. बुशरा नीत से पूछती हैं- क्या तुम मीका से पैसों के लिए शादी कर रही हो. इसपर नीत झट से जवाब देती हैं- यस. बुशरा ये सुनने के बाद चुप नहीं बैठती वो रवीना टंडन के सामने चिल्लाकर कहती हैं- देख लो इसने नेशनल टीवी पर बोल दिया कि ये पैसों के लिए मीका जी से शादी करना चाहती है और इस तरह से दोनों के बीच खूब बहस-बाजी हो जाती है. 

कौन हैं सुष्मिता सेन के भाई राजीव? शादी के 3 साल बाद टूटने जा रहा घर 
 

कौन हैं मीका से शादी करने आई नीत?
नीत एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वे पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. नीत कई पंजाबी फिल्मों और गानों में नजर आ चुकी हैं. सबसे खास बात ये है कि नीत मीका संग भी काम कर चुकी हैं. शो में नीत ने खुद इस बात का खुलासा किया है. 

नीत को एक्ट्रेस के तौर पर वो पॉपुलैरिटी तो नहीं मिल पाई, जिसकी उन्हें ख्वाहिश थी. लेकिन अब मीका सिंह के स्वयंवर में शामिल होने के बाद  नीत फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रही हैं. नीत रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है.

Advertisement

 नीत साल 2017 में हार्ड कौर मूवी में नजर आई थीं. साल 2019 में उन्होंने पंजाबी फिल्म Gidhh में काम किया था. साल 2020 में नीत Dhaani फिल्म में नजर आई थीं. रही बात मीका सिंह संग शादी की तो उनकी मीका के साथ अच्छी ट्यूनिंग होने लगी है. अब मीका नीत पर अपना दिल हारते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. 
 

 

Advertisement
Advertisement