कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉकअप सीजन 2 बहुत जल्द शुरू होने वाला है. शो में मशहूर रैपर एमीवे बंटाई के पार्टिसिपेशन की खबरें हैं. हालांकि अभी एमीवे ने लॉकअप 2 करने की खबरों को कंफर्म नहीं किया है. पर रैपर के फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. जानते हैं कौन हैं एमीवे बंटाई?
जानें एमीवे बंटाई के बारे में
एमीवे बंटाई का असली नाम बिलाल शेख है. उन्हें यूट्यूब पर इंडीपेंडेंट म्यूजिक वीडियोज जैसे मचाएंगे, Skrrt करेंगे, फ्री वर्स फीस्ट से फेम मिला. वे हिप हॉप कम्यूनिटी का बड़ा चेहरा हैं. उनके गानों को मिलियंस में व्यूज मिलते हैं. वे रफ्तार, एमसी स्टैन, डिवाइन संग कोलैबोरेट कर चुके हैं. एमीवे का निकनेम शाहरुख शेख है. वे रैपर, सिंगर, डांसर, सॉन्ग राइटर, एडिटर और म्यूजिक कंपोजर हैं. उनका गाना असली हिप हॉप जबरदस्त हिट हुआ. फिल्म गली बॉय में उन्होंने ना ही रैप किया बल्कि अपनी एक्टिंग स्किल्स भी दिखाई.
11वीं पास हैं एमीवे
एमीवे 11वीं तक पढ़े हैं. वे 12वीं में फेल हुए थे. 11वीं क्लास में पहुंचने के बाद उनका ध्यान रैपिंग की तरफ शिफ्ट हुआ. वे एमिनेम को सुनने लगे. पढ़ाई पर ध्यान न होने की वजह से रैपर 12वीं में फेल हुए. जिसकी वजह से वे डिप्रेशन में चले गए थे. 2014 में एमीवे ने फन के लिए रैप वीडियोज बनाने शुरू किए. वीडियोज को जब शानदार रिस्पॉन्स मिला तो एमीवे ने इसे सीरियसली लिया. रैपिंग के शुरुआती दिनों में एमीवे ने हार्ड रॉक कैफे में बतौर हेल्पर काम किया था. ताकि उन्हें रैप म्यूजिक बनाने के लिए फैमिली का सपोर्ट न लेना पड़े.
रैपर बनने के लिए किया स्ट्रगल
पहले वे इंग्लिश में रैप करते थे, फिर पिता की सलाह पर उन्होंने हिंदी में रैप करना शुरू किया. ताकि आम पब्लिक कनेक्ट कर सके. 2014 में एमीवे का पहला हिंदी रैप 'और बंटाई' के नाम से रिलीज हुआ. जो तुरंत हिट हुआ. रैपर का आज खुद का स्टूडियो है. फेमस होने से पहले एमीवे इंडियाज गॉट टैलेंट में नजर आए थे. 2018 में एमीवे का रफ्तार संग पंगा हुआ था. रफ्तार के उनके रैपर होने पर सवाल उठाए थे. दोनों ने अपने गानों के जरिए एक दूसरे को जवाब दिया. एमीवे आज जिस मुकाम पर हैं इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. एमीवे की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टा पर 5.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वे आलीशान लाइफ जीते हैं. उनकी नेटवर्थ करोड़ों में बताई जाती है.
तो आप एमीवे बंटाई को लॉक अप सीजन 2 में देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं?