scorecardresearch
 

Who is Vaishali Takkar: डॉक्टर बॉयफ्रेंड से रिश्ता टूटने से दुखी वैशाली, कुछ दिन पहले अस्पताल में थीं एडमिट

वैशाली का जन्म 15 जुलाई 1992 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था, लेकिन उनका परिवार इंदौर में रहता है. वैशाली एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव थीं. वैशाली का खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर वे काफी वीडियोज अपलोड किया करती थीं. उनके चैनल पर 98 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर है.

Advertisement
X
वैशाली टक्कर
वैशाली टक्कर

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली वैशाली के अचानक आत्महत्या कर लेने से टीवी जगत में सनसनी फैल गई है. वैशाली के सुसाइड करने की वजह, फिलहाल उनके बॉयफ्रेंड से रिश्ता टूटने को माना जा रहा है. पुलिस को वैशाली के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है कि वैशाली ने आखिर खुदकुशी क्यों किया?

Advertisement

अधूरा रह गया वैशाली का सपना
वैशाली ठक्कर मुंबई अपने सपनों को पूरा करने आई थीं. वो शुरू से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. अपना नाम कमाना चाहती थीं. उन्होंने उस सपने की ओर अपने कदम भी बढ़ा लिए थे. वैशाली ने अपने करियर की शुरुआत ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से की थी. 2015 से 2016 तक वैशाली इस सीरियल में संजना के रोल में नजर आईं थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने 2016 में ये वादा रहा में सिमरन और ये है आशिकी में वृंदा का कैरेक्टर प्ले किया. वैशाली का दूसरा नोटिसेबल सीरियल ससुराल सिमर का...रहा, जहां उन्होंने अंजलि का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो विष अमृत, मनमोहिनी 2 रक्षाबंधन जैसे सीरियल में भी नजर आ चुकी थीं. 

आंखों में थे शादी के अरमान 
वैशाली फिलहाल अपने होमटाउन इंदौर में रह रही थीं. उनके पास इस समय कोई काम नहीं था. वहीं उनके बॉयफ्रेंड से भी उनका रिश्ता टूट चुका था. वैशाली के बॉयफ्रेंड का नाम अभिनंदन सिंह है. वो पेशे से एक डॉक्टर हैं और केन्या में डेंटल सर्जन के तौर पर प्रैक्टिस करते हैं. वैशाली और अभिनंदन की सगाई 26 अप्रैल 2021 को हुई थी. एक बार अपने यूट्यूब लाइव वीडियो के दौरान भी वैशाली से एक फैन ने उनकी शादी का जिक्र किया था. इस पर वैशाली ने कोई सीधा जवाब तो नहीं दिया था, लेकिन ये कहकर ब्लश जरूर किया था, कि इसका अपडेट भी वो जरूर देंगी और जल्द ही बताएंगी. वैशाली शादी कर के सेटल होना चाहती थीं. लाइव वीडियो में बातचीत के दौरान वैशाली ने एक फैन को जवाब दिया था. वैशाली ने कहा था- क्यों भई, क्यों ना करूं मैं शादी? तुम क्या चाहते हो तुम्हारे लिए बैठी रहूं. 

Advertisement
वैशाली ठक्कर ने किया सुसाइड

पुलिस के मुताबिक वैशाली के सुसाइड नोट में एक्स बॉयफ्रेंड का जिक्र किया गया है. बताया जा रहा है कि एक्स बॉयफ्रेंड वैशाली को परेशान कर रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी जिंदगी को खत्म करने का डिसीजन लिया. वैशाली कुछ दिन पहले अस्पताल में भी एडमिट हुई थीं. उनके यूट्यूब वीडियो से इस बात का पता चलता है. वैशाली को हेपाटाइटिस का इन्फेक्शन हुआ, जिस वजह से उनका जॉएंडिस बिगड़ गया था. उन्हें काफी दिन अस्पताल में काटने पड़े थे. इस वीडियो में वैशाली जिदंगी को लेकर नसीहत देती नजर आ रही हैं. 

वैशाली का जन्म 15 जुलाई 1992 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था, लेकिन उनका परिवार इंदौर में रहता है. उनके पिता का नाम एचबी ठक्कर, मां का नाम अनु ठक्कर है. वहीं उनका एक भाई नीरज ठक्कर भी है. वैशाली एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव थीं. वैशाली का खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर वे काफी वीडियोज अपलोड किया करती थीं. उन्होंने रिएक्शन से लेकर कॉमेडी और लाइफस्टाइल तक के वीडियोज बनाए थे. उनके चैनल पर 98 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर है. वहीं इंस्टाग्राम पर 593K से फॉलोअर्स हैं. 

 

Advertisement
Advertisement