scorecardresearch
 

'अनुपमा' में 'राधाकृष्ण' की रुक्मिणी की एंट्री, करेंगी समधन का रोल, नए ट्विस्ट से मिलेगी TRP?

सीरियल 'अनुपमा' में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में अनुपमा के समधी और समधन का एंगल दिखाया जाने वाला है. प्रेम के खानदान की एंट्री से शो की ऑडियंस को नया ड्रामा देखने को मिलेगा. एक्ट्रेस झलक देसाई शो में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. वो अनुपमा की समधन का रोल प्ले करेंगी.

Advertisement
X
झलक देसाई
झलक देसाई

टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा काफी समय से विवादों में घिरा हुआ है. बार-बार एक्टर्स के निकाले जाने की वजह से शो चर्चा में है. जल्द इसमें नए कलाकार की एंट्री होने वाली है. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस झलक देसाई शो में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी.

Advertisement

अनुपमा में नए एक्टर्स की एंट्री
एक्ट्रेस सीरियल में प्रेम की सौतेली मां का रोल अदा करेंगी. मिसेज कोठारी के रोल में झलक को देखना फैंस के लिए ट्रीट होने वाला है. अटकलें हैं एक्टर राहील आजम की भी शो में एंट्री हो सकती है. वो सीरियल में प्रेम के पिता का रोल निभा सकते हैं. राहिल ने हातिम, मैडम सर, तू आशिकी, सीआईडी जैसे टीवी शोज में काम कर अपनी पहचान बनाई है. मतलब टीवी के पॉपुलर शो में दो नए किरदार दिखाई देने वाले हैं.

सीरियल में अनुपमा के समधी और समधन का एंगल दिखाया जाने वाला है. प्रेम के खानदान की एंट्री से शो की ऑडियंस को नया ड्रामा देखने को मिलेगा. क्या पता शो की टीआरपी के लिए मेकर्स का ये मूव शानदार काम करे. वैसे भी शो में इन दिनों राही, प्रेम और माही के लव ट्राएंगल ने लोगों को बोर कर दिया है. इसका सबूत शो की गिरती टीआरपी है. जो कि मेकर्स के लिए बड़ा चैलेंज है. क्योंकि अनुपमा वो शो है जो सालों तक नंबर 1 रहा. लेकिन अब वो अपनी पोजिशन से हर वीक डगमगा रहा है.

Advertisement

कौन हैं झलक?
झलक देसाई ने सीरियल 'राधाकृष्ण' में रुक्मिणी का किरदार निभाया था. यही वो शो है जिसने उन्हें लाइमलाइट दी. इसके अलावा झलक ने शो लाडो 2, मुंह बोली शादी, सजन घर जाना है जैसे कई शोज किए हैं. गुजराती फैमिली से ताल्लुक रखने वाली झलक की मां फाल्गुनी देसाई भी पेशे से एक्ट्रेस हैं. झलक मुंबई में पली बढ़ी हैं. महज 16 साल की उम्र में झलक ने करियर शुरू किया था. उनका डेब्यू शो 'सजन घर जाना है' था. 10वीं कंप्लीट करने के बाद झलक ने एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. फिर 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्होंने काम से ब्रेक लिया था. झलक ने 2020 में नीरव शाह संग शादी की थी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement