scorecardresearch
 

आशीष शर्मा को बर्थडे पर किसने अपने खून से लिखकर कार्ड भेजा?

स्टार प्लस के सीरियल 'सिया के राम' में राम का किरदार निभाने वाले आशीष शर्मा ने कल अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. दिलचस्प बात तो ये है कि आशीष को उनके बर्थडे पर किसी ने खून से लिखा बर्थडे कार्ड भेजा है.

Advertisement
X
आशीष शर्मा
आशीष शर्मा

Advertisement

'सिया के राम' में राम का किरदार निभाने वाले आशीष शर्मा की फैन फॉलोईंग पूरी दुनिया भर में है. आशीष ने कल ही अपना बर्थ डे सेलिब्रेट किया है. आशीष को उनके फैन्स और फ्रैंड्स ने बहुत से गिफ्ट्स भेजे हैं.

लेकिन आशीष को किसी ने बहुत ही खतरनाक गिफ्ट भेजा है. दरअसल आशीष को उनकी फैन ने खून से लिखा बर्थडे कार्ड भेजा है. आशीष ने टेलीचक्कर से कहा, 'किसी टीनएजर गर्ल ने मुझे कार्ड भेजा है, जिसमें खून से हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ है. कार्ड देखकर मैं थोड़ा डर गया क्योंकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. हालांकि मुझे इसकी खुशी है कि लोग मुझसे इतना प्यार करते हैं लेकिन मैं इन सब चीजों को बढ़ावा नहीं देता. मैं अपने फैन्स से गुजारिश करता हूं कि वो खुद को नुकसान ना पहुंचाएं. नॉर्मल इंक से लिखा हुआ कार्ड भी मेरे लिए बहुत है.'

Advertisement

खैर फैन्स का अपना-अपना तरीका होता है प्यार दिखाने का. जो भी हो, आशीष ने अपना बर्थडे अच्छे से सेलिब्रेट किया और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी पोस्ट की.

 

Ate so much cake now feeling weird in stomach 🙄

A photo posted by @ashish30sharma84 on

 

Now the final cake..#teamskr

A photo posted by @ashish30sharma84 on

 

Thanku guys

A photo posted by @ashish30sharma84 on

 

#directionteam the wonderful associates gave surprise birthday wish

A photo posted by @ashish30sharma84 on

Advertisement
Advertisement