बिग बॉस के घर का कप्तान बनना जाहिर तौर पर बिग बॉस के घर की सबसे मजेदार चीज है. घर में एक शख्स ऐसा है जो पिछले 10 हफ्ते से कप्तान बनने के लिए तरस रहा है.
टास्क के कामयाब रहने का जश्न मनाने के दौरान बिग बॉस घोषणा करते हैं कि घर के सदस्यों को लग्जरी बजट टास्क के दौरान बेस्ट रहे घर के दो सदस्यों के नाम देने हैं. ये वे लोग होंगे जिन्होंने घर के काम में जी-जान से हिस्सेदारी ली है. उन्हें नाम लिखकर बैलेट बॉक्स में डालने होंगे. वोटों की गिनती होने पर पता चलता है कि एंडी और गौहर को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.
फिर बिग बॉस इन दो लोगों को एक टास्क सौंपते हैं, जिसके विजेता को घर का अगला कप्तान बनाया जाएगा. टास्क के तहत च्यवनप्राश के विभिन्न स्वादों की 65 बोतलें स्विमिंग पूल में रखी जाएंगी. एंडी और गौहर को पूल में उतरना होगा. उन्हें पूल के पास ही रखे बॉक्स में ज्यादा से ज्यादा बोतलें रखनी होंगी. उन्हें अपने एक साथ चुनना होगा जो बॉक्स में बोतलें रखने का काम करेगा. जिसके बाद ज्यादा बोतलें होंगी वो जीतेगा और वही कप्तान बनेगा.
एंडी और गौहर पूल में कूद पड़ते हैं और बोतलें जमा करना शुरू कर देते हैं. अब देखना यह है कि दोनों में से कौन जीतता है?