scorecardresearch
 

Bigg Boss एंडी या गौहर कौन बनेगा कप्तान?

बिग बॉस के घर का कप्तान बनना जाहिर तौर पर बिग बॉस के घर की सबसे मजेदार चीज है. घर में एक शख्स ऐसा है जो पिछले 10 हफ्ते से कप्तान बनने के लिए तरस रहा है. जानें कौन है यह...बिग बॉस के घर का कप्तान बनना जाहिर तौर पर बिग बॉस के घर की सबसे मजेदार चीज है. घर में एक शख्स ऐसा है जो पिछले 10 हफ्ते से कप्तान बनने के लिए तरस रहा है.

Advertisement
X
बिग बॉस के घर के पूल में गौहर और एंडी
बिग बॉस के घर के पूल में गौहर और एंडी

बिग बॉस के घर का कप्तान बनना जाहिर तौर पर बिग बॉस के घर की सबसे मजेदार चीज है. घर में एक शख्स ऐसा है जो पिछले 10 हफ्ते से कप्तान बनने के लिए तरस रहा है.

Advertisement

टास्क के कामयाब रहने का जश्न मनाने के दौरान बिग बॉस घोषणा करते हैं कि घर के सदस्यों को लग्जरी बजट टास्क के दौरान बेस्ट रहे घर के दो सदस्यों के नाम देने हैं. ये वे लोग होंगे जिन्होंने घर के काम में जी-जान से हिस्सेदारी ली है. उन्हें नाम लिखकर बैलेट बॉक्स में डालने होंगे. वोटों की गिनती होने पर पता चलता है कि एंडी और गौहर को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.

फिर बिग बॉस इन दो लोगों को एक टास्क सौंपते हैं, जिसके विजेता को घर का अगला कप्तान बनाया जाएगा. टास्क के तहत च्यवनप्राश के विभिन्न स्वादों की 65 बोतलें स्विमिंग पूल में रखी जाएंगी. एंडी और गौहर को पूल में उतरना होगा. उन्हें पूल के पास ही रखे बॉक्स में ज्यादा से ज्यादा बोतलें रखनी होंगी. उन्हें अपने एक साथ चुनना होगा जो बॉक्स में बोतलें रखने का काम करेगा. जिसके बाद ज्यादा बोतलें होंगी वो जीतेगा और वही कप्तान बनेगा.

Advertisement

एंडी और गौहर पूल में कूद पड़ते हैं और बोतलें जमा करना शुरू कर देते हैं. अब देखना यह है कि दोनों में से कौन जीतता है?

Advertisement
Advertisement