scorecardresearch
 

शादी की खुशि‍यों के बीच क्यों उदास है अक्षरा...

स्टार प्लस के चहेते टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में चल रही हैं अनन्या की शादी की तैयारियां आैर महेश्वरी परिवार में मेहंदी की रस्म में जश्न का माहौल छाया है...

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

स्टार प्लस के चहेते टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में चल रही हैं अक्षरा की भतीजी अनन्या की शादी की तैयारियां. मेहंदी की रस्म में सभी जमकर नाच गा रहें और पूरे महेश्वरी परिवार में जश्न का माहौल छाया हुआ है.

अक्षरा और नैतिक के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही अनबन अभी भी सलुझी नहीं है. इस बात को लेकर परेशान अक्षरा का उदास  है. शादी के मौके पर सभी डिजाइनर कपड़ों और ज्वैलरी में नजर आए. सीरियल के सेट पर पहुंचकर सास, बहू और बेटियां की टीम ने की इसके कलाकरों से बात. अक्षरा ने टीम को बताया कि घर में शादी का माहौल चल रहा है और सभी बहुत खुश हैं. इस बार हम शादी में कुछ अलग करने की सोच रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ कुहू का मामला सुलझने की बजाय उलझता ही जा रहा है और इसी बात को लेकर अक्षरा परेशान भी है. अक्षरा का शक नैतिक पर जा रहा है लेकिन फिर भी वह अपने पति पर पूरा भरोसा बनाएं हुए है. आगे क्या होने वाला है यह तो पता चलेगा इसके नेकस्ट एपिसोड में. तब तक के लिए देखिए यह वीडियो-

Advertisement

Advertisement
Advertisement