The Kapil Sharma Show कपिल शर्मा शो पर रविवार रात मेहमान बनकर आई फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की स्टार कास्ट. शो में बतौर गेस्ट अनिल कपूर, सोनम कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव नजर आए. शो में राजकुमार राव की सरप्राइज एंट्री हुई. लेकिन जैसे राजकुमार आए उनसे कपिल शर्मा ने पूछा कि पीएम मोदी से आपने मुलाकात की, क्या मेरे बारे में कोई बात हुई. राजकुमार का जवाब सुनकर कपिल ने नेशनल टेलीविजन पर पीएम मोदी से माफी मांगी.
दरअसल, राजकुमार राव ने कहा कपिल जब मैं पीएम मोदी जी से मिला तो वो आपके बारे में नाराज हो रहे थे. सुना है कोई ट्वीट कर दिया था. इस पर कपिल ने कहा, अरे वो तो पुरानी बात है, ट्विटर नाम की परेशानी. उसके लिए सॉरी मोदी जी. इस पर शो में बतौर जज बैठे नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल की चुटकी लेते हुए कहा, रात में 12 बजे ट्वीट करने का यही नतीजा होता है. इस पर कपिल ने सिद्धू की चुटकी लेते हुए कहा, अरे मेरा क्या आप भी तो पाकिस्तान गए थे. कपिल शर्मा का इतना बोलना था कि मंच पर मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके.
View this post on Instagram
कपिल के इस ट्वीट पर हुआ था हंगामा
बता दें साल 2016 में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. कपिल शर्मा ने कहा कि वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपये का टैक्स देते हैं फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्हें बीएमसी को 5 लाख रुपये की घूस देनी पड़ेगी. ये हैं आपके अच्छे दिन? कपिल ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को टैग भी किया था. इस ट्वीट के बाद जमकर हंगामा हुआ था. बीते शो में कई बार कपिल शर्मा के इस ट्वीट का मजाक उड़ाया गया था.
I am paying 15 cr income tax from last 5 year n still i have to pay 5 lacs bribe to BMC office for making my office @narendramodi
— KAPIL (@KapilSharmaK9) September 9, 2016
View this post on Instagram
कपिल के शो पर राजकुमार राव ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में चर्चा की. उन्होंने बताया फिल्म की पूरी कहानी नजरों का खेल है. फिल्म में मेरी और जूही चावला जी की टीम है, हम साथ में काम करते हैं. बता दें फिल्म एक लड़की को देखा... 1 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में पहली बार अनिल कपूर, सोनम कपूर रील लाइफ में बाप-बेटी का रिश्ता निभाते नजर आएंगे.