scorecardresearch
 

कप‍िल शर्मा ने पीएम मोदी से मांगी माफी, ये है वजह

The Kapil Sharma Show कप‍िल शर्मा शो पर रव‍िवार रात मेहमान बनकर आई फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की स्टार कास्ट. शो में बतौर गेस्ट अनिल कपूर, सोनम कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव नजर आए.

Advertisement
X
कप‍िल शर्मा शो सेट से  PHOTOS- Twitter
कप‍िल शर्मा शो सेट से PHOTOS- Twitter

Advertisement

The Kapil Sharma Show कप‍िल शर्मा शो पर रव‍िवार रात मेहमान बनकर आई फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की स्टार कास्ट. शो में बतौर गेस्ट अनिल कपूर, सोनम कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव नजर आए. शो में राजकुमार राव की सरप्राइज एंट्री हुई. लेकिन जैसे राजकुमार आए उनसे कपिल शर्मा ने पूछा कि पीएम मोदी  से आपने मुलाकात की, क्या मेरे बारे में कोई बात हुई. राजकुमार का जवाब सुनकर कप‍िल ने नेशनल टेलीव‍िजन पर पीएम मोदी से माफी मांगी.

दरअसल, राजकुमार राव ने कहा कप‍िल जब मैं पीएम मोदी जी से मिला तो वो आपके बारे में नाराज हो रहे थे. सुना है कोई ट्वीट कर द‍िया था. इस पर कप‍िल ने कहा, अरे वो तो पुरानी बात है, ट्व‍िटर नाम की परेशानी. उसके लिए सॉरी मोदी जी. इस पर शो में बतौर जज बैठे नवजोत स‍िंह स‍िद्धू ने कप‍िल की चुटकी लेते हुए कहा, रात में 12 बजे ट्व‍ीट करने का यही नतीजा होता है. इस पर कप‍िल ने स‍िद्धू की चुटकी लेते हुए कहा, अरे मेरा क्या आप भी तो पाकिस्तान गए थे. कप‍िल शर्मा का इतना बोलना था कि मंच पर मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके.

Advertisement

View this post on Instagram

Don’t miss the special episode of #tkss with the star cast of #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga evergreen @anilskapoor sir,beautiful @iamjuhichawla ji @sonamkapoor n very talented @rajkummar_rao 9:30 pm @sonytvofficial love u all ❤️🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कप‍िल के इस ट्वीट पर हुआ था हंगामा

बता दें साल 2016 में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. कपिल शर्मा ने कहा कि वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपये का टैक्स देते हैं फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्हें बीएमसी को 5 लाख रुपये की घूस देनी पड़ेगी. ये हैं आपके अच्छे द‍िन? कप‍िल ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को टैग भी किया था. इस ट्वीट के बाद जमकर हंगामा हुआ था. बीते शो में कई बार कपिल शर्मा के इस ट्वीट का मजाक उड़ाया गया था.

View this post on Instagram

Thank u so much fr ur love n best wishes 🙏 wish u all a very happy new year from me n @ginnichatrath .love u all 🙏🎂

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कप‍िल के शो पर राजकुमार राव ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में चर्चा की. उन्होंने बताया फिल्म की पूरी कहानी नजरों का खेल है. फिल्म में मेरी और जूही चावला जी की टीम है, हम साथ में काम करते हैं. बता दें फिल्म एक लड़की को देखा... 1 फरवरी को र‍िलीज हो रही है. इस फिल्म में पहली बार अनिल कपूर, सोनम कपूर रील लाइफ में बाप-बेटी का र‍िश्ता न‍िभाते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement