scorecardresearch
 

7 साल छोटे अविनाश से क्यों की संभावना सेठ ने शादी? बताया सालों से क्या करते हैं पति

संभावना सेठ के पति अविनाश एक राइटर हैं. वो फिल्मों और बेव सीरीज की कहानियां लिखते हैं. लेकिन जब संभावना ने अविनाश से शादी की थी, तो वो अपने करियर में कुछ भी नहीं कर रहे थे. लेकिन फिर भी संभावना ने अविनाश से शादी क्यों की इस बारे में अब कपल ने खुद बताया है.

Advertisement
X
संभावना सेठ और उनके पति
संभावना सेठ और उनके पति

संभावना सेठ और अविनाश फैंस के फेवरेट कपल बन चुके हैं. यूट्यूब पर दोनों ही काफी पॉपुलर हैं. दोनों के व्लॉग्स ट्रेंड में रहते हैं. वीडियो में संभावना और अविनाश के प्यार और खट्टी-मीठी नोक-झोंक को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अविनाश संभावना से सात साल छोटे हैं. ऐसे में कई लोग एक्ट्रेस से अक्सर पूछते हैं कि आखिर उन्होंने सात साल छोटे अविनाश से शादी क्यों रचाई? अब एक्ट्रेस ने खुद ही इस सवाल का जवाब दे दिया है. 

Advertisement

अविनाश पर है संभावना को गर्व

संभावना के बारे में तो आप सभी लोग जानते हैं. वे भोजपुरी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. बिग बॉस में भी संभावना ने खूब धमाल मचाया था. वहीं, संभावना के पति अविनाश एक राइटर हैं. वो फिल्मों और बेव सीरीज की कहानियां लिखते हैं. लेकिन जब संभावना ने अविनाश से शादी की थी, तो वो अपने करियर में कुछ भी नहीं कर रहे थे. लेकिन फिर भी उन्होंने अपने दिल की सुनी और अविनाश संग जिंदगी गुजारने का फैसला लिया. 

अब अविनाश की लिखी हुई फिल्म Nausikhiye की अनाउंसमेंट हो गई है. संभावना ने अपने व्लॉग में फैंस को इस बारे में जानकारी दी. अपने पति की कामयाबी होती देख वे सुपर हैप्पी हैं. संभावना ने व्लॉग में बताया की अविनाश कितने ज्यााद मेहनती हैं और वो उनकी फैमिली का भी बहुत ध्यान रखते हैं. पति के बारे में बात करते-करते संभावना काफी इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. 

Advertisement

संभावना ने कहा- मैं अविनाश के लिए कितना खुश हूं, वो बता भी नहीं सकती हूं. बहुत ज्यादा प्रॉब्लम्स हम लोगों ने फेस की हैं. मेरी तबीयत खराब हो गई थी, मेरा पापा का निधन हो गया, लेकिन उसके साथ अविनाश मेहनत करता गया. हमारी जिंदगी में जितनी भी मुश्किलें आई हों, लेकिन अविनाश ने हार्ड वर्क करना कभी नहीं छोड़ा. अविनाश का ये दूसरा प्रोजेक्ट है और हम बहुत ज्यादा खुश हैं. 

फिल्म लिखने में अविनाश को लगे 2 साल

अविनाश ने बताया कि  उनकी जिस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, उसे उन्होंने 2 साल पहले 2018 में लिखना शुरू किया था. अविनाश ने कहा- राइटिंग प्रोजेक्ट्स बहुत ज्यादा टाइम लेते हैं. एक फिल्म बनाने में बहुत मेहनत लगती है. 

संभावना प्यार से अविनाश को गले लगा लेती हैं. वे कहती हैं- बहुत सारी बातें याद आ गईं. संभावना ने कहा- अविनाश ने जब फिल्म लिखनी शुरू की थी उस समय मेरी मम्मी ICCU में थीं. पूरा दिन मैं रहती थी हॉस्पिटल में और रात को अविनाश हॉस्पिटल में बैठकर फिल्म लिखता था. 

संभावना ने आगे कहा- जब लोग बोलते हैं कि कर क्या रहे हो तो मुझे लगता है कि क्या ही बताऊं कि हमारी लाइफ में क्या चल रहा है. संभावना कहती हैं कि मुझे छोड़ों लेकिन इसने बहुत मेहनत की है. ये बताते हुए संभावना इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं. 

Advertisement

संभावना को रोता हुआ देखकर अविनाश उन्हें चीयरअप करते हुए कहते हैं- दोस्तों मुझे बहुत लोग बोलते हैं कि जब आप शादी करते हो आप दोनों के नक्षत्र मिलते हैं और उससे कुछ होता है. ये मेरे साथ भी हुआ है और मैं इसे दिल से मानता हूं. इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि आप लोग शादी करने से ना डरें, अगर आपको अच्छा लड़का या लड़की मिल रही है और आपको उसपर भरोसा है तो जरूर शादी करें. मैं विश्वास भी नहीं कर सकता कि जो लड़की पहले से सक्सेसफुल है, उसने ऐसे लड़के से शादी कर ली, जो कुछ भी नहीं है. मुझसे शादी करना संभावना की जिंदगी का बहुत बड़ा फैसला था, इसलिए मैं उसकी इज्जत करता हूं. इससे पता चलता है कि वो कितनी सेल्फलेस है, उसने शादी मुझसे सिर्फ इसलिए की, क्योंकि वो मुझसे प्यार करती थी. 

 

 

Advertisement
Advertisement