scorecardresearch
 

'भाबीजी' के 'सही पकड़े हैं' पर सनी लियोन को क्यों हुआ ऐतराज...

सनी लियोन चर्चित पर्सनेलिटी हैं. वह जहां भी जाती हैं खबर बन जाती हैं. कुछ ही दिन में वह 'भाभीजी घर पर हैं' में दिखने वाली हैं. जानिए वहां क्‍या धमाल मचाया सनी न? 

Advertisement
X
सनी और अंगूरी भाभी
सनी और अंगूरी भाभी

Advertisement

सनी लियोन का नाम आए और चर्चा ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. इस बार भी सनी एक खास बात को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल सनी चर्चा में इसलिए हैं क्‍योंकि वह टीवी के जानेमाने शो 'भाबीजी घर पर हैं' में जल्‍द नजर आने जा रहीं हैं लेकिन इस खास एपिसोड को शूट करने के वक्त सनी ने कुछ ऐसा कहा कि अब वह सुर्ख‍ियों में हैं.

दरअसल सनी जब इस शो के सेट पर पहुंची तो हर ओर खलबली मच गई. उन्‍हें देखने से नहीं बल्कि इस बात से कि सनी ने शो के चर्चित डायलॉग को बोलने से मना कर दिया. सनी ने कहा कि उनकी स्क्रिप्‍ट को बदल दिया जाए.

 शो का सबसे फेमस डायलॉग 'सही पकड़े हैं', जिसे अंगूरी भाभी बार-बार बोलती नजर आती हैं, उसे निर्देशक सनी के मुंह से बुलवाना चाह रहे थे. पर सनी ने कहा कि अगर वह इस डायलॉग को कहती हैं तो इसका कुछ अलग ही मतलब निकल जाएगा.

Advertisement

इसके बाद शो की टीम सनी और उनके पति डेनियल के साथ बैठी और उन्‍हें समझाया कि यह डायलॉग कितना फेमस है और हर कोई आजकल इसे बोलता है. फिर जाकर सनी उनकी इस मांग के लिए राजी हुईं और आख‍िरकार सनी ने भी बोल ही दिया 'सही पकड़े हैं.'

Advertisement
Advertisement