scorecardresearch
 

'ये हैं मोहब्‍बतें' में क्या एक हो पाएंगे इशिता और रमन!

स्‍टार प्‍लस के सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' में इन दिनों दो सौतनों के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं. यही होता है जब कहानी में तीसरी सौतन की इंट्री होती है. आइए जानते हैं और क्या होगा खास.

Advertisement
X
इशिता और रमन
इशिता और रमन

Advertisement

स्‍टार प्‍लस के सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' में इशिता और रमन अलग हो जाएंगे या एक साथ रहेंगे ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन ये दोनों एक दूसरे के साथ रहने के लिए पूरी तिकड़म भिड़ा रहे हैं.

हाल ही में जब सास, बहू और बेटियां की टीम ने इस सीरियल के सेट पर पहुंची तो वहां पिछले 3 दिनों से इशिता की गोद भराई की रस्म चल रही थी. लेकिन इशिता अब अपनी सौतन शगुन की गोद भराई की रस्म करती नजर आ रही थी.

दो सौतनों के बीच बढ़ीं ये नजदीकियां कहानी में और किसी के नहीं बल्कि तीसरी सौतन निधी का असर है. ये गोद भराई की रस्म भी बहुत छिप छिपा के हो रही थी क्योंकि अगर निधी या सारिका को पता चल जाता तो शनाया का राज खुल जाता. कहानी में आगे क्या ट्वीस्ट आएगा ये जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement