scorecardresearch
 

क्या Bigg Boss 16 होस्ट करने से मना करेंगे Salman Khan? मनीष पॉल के सवाल पर एक्टर ने दिया ये जवाब

मनीष पॉल ने शो में शिरकत करके सलमान खान से कई चटपटे सवाल पूछे. इन सवालों के जवाब में सलमान खान अगर कोई जवाब देते तो उन्हें मनीष पॉल संग अपने किसी गाने पर हुक स्टेप्स करना था. मनीष के सवालों का सलमान खान बहुत स्मार्टली जवाब देते हुए नजर आए.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीबी 15 में मनीष पॉल ने की एंट्री
  • मनीष ने सलमान खान से पूछे चटपटे सवाल
  • बीबी 16 होस्ट करने पर सलमान ने कही ये बात

बिग बॉस और सलमान खान के फैंस को वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है. शो में हर हफ्ते सेलेब्स गेस्ट के तौर पर  शिरकत करते हैं और सलमान खान संग खूब मस्ती करते हुए नजर आते हैं. इस बार शो में हिना खान और मनीष पॉल गेस्ट बनकर आए और दोनों ने ना सिर्फ कंटेस्टेंट्स से मजेदार टास्क करवाए, बल्कि सलमान खान संग भी खूब एन्जॉय किया. 

Advertisement

मनीष पॉल के चटपटे सवालों का सलमान ने दिया जवाब
मनीष पॉल ने शो में शिरकत करके सलमान खान से कई चटपटे सवाल पूछे. इन सवालों के जवाब में सलमान खान अगर कोई जवाब देते तो उन्हें मनीष पॉल संग अपने किसी गाने पर हुक स्टेप्स करना था. मनीष के सवालों का सलमान खान बहुत स्मार्टली जवाब देते हुए नजर आए. मनीष पॉल ने सबसे पहले सलमान से पूछा कि क्या वो अपने पिता से डरते हैं? इसके जवाब में सलमान ने कहा कि वो डरते नहीं हैं बल्कि अपने पिता की इज्जत करते हैं. 

Bigg Boss 15 Written Updates: राजीव अदातिया बने पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, हिना खान की जय-करण को नसीहत 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

लाल जोड़े में झूमर लगाए दुल्हन बनीं 'ये है मोहब्बतें' फेम Shireen Mirza, बॉयफ्रेंड संग किया निकाह 

क्या बिग बॉस 16 होस्ट करेंगे सलमान खान?
इसके बाद मनीष ने सलमान से पूछा कि क्या आपने किसी एक्ट्रेस की झूठी तारीफ की है? इस सवाल के जवाब में सलमान खान हंसते हुए कहते हैं- हां हमेशा. इसके बाद मनीष पॉल सलमान खान से पूछते हैं कि क्या सलमान खान बिग बॉस 16  होस्ट करने से मना करेंगे? इसका जवाब सलमान को हां या ना में देना था. हालांकि, इस सवाल के जवाब देने से पहले सलमान कुछ मिनटों का समय लेते हैं और फिर सोचकर कहते हैं- ना हां और नाहि ना. इसके बाद दोनों खूब हंसते हैं. 

Advertisement

मनीष घरवालों से कराएंगे पोल-खोल टास्क
मनीष पॉल आज के एपिसोड में घरवालों से पोल खोल टास्क कराएंगे. इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को बाकी घरवालों में से किसी एक घरवाले को एक टैग देना होगा और उस टैग के साथ लगी मिर्ची उन्हें खिलानी होगी. इस टास्क के दौरान घरवालों के मन में एक दूसरे के लिए कड़वाहट भी बाहर निकलते हुए दिखाई देगी. 

 

Advertisement
Advertisement