'बिग बॉस' का सीजन 10 जल्द ही शुरू होने वाला है. प्रोमो रिलीज होने के बाद से ही लोगों में एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. इस बार शो को रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स ने सिलेब्स के साथ-साथ आम आदमी को भी शो में एंट्री देने की सोची है.
इसी क्रम में महिलाओं को लेकर आंदोलन करने वाली भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई को भी शो का हिस्सा बनने का ऑफर मिला है. लेकिन तृप्ति ने इस शो का हिस्सा बनने के लिए एक शर्त रखी है जिसके मुताबिक वह इस शो में तभी एंट्री करेंगी जब 'बिग बॉस' में पुरुष की जगह किसी महिला की आवाज गुंजेगी.
गौरतलब है कि हाजी अली दरगाह में प्रवेश करने को लेकर तृप्ति देसाई काफी सुर्खियों में रहीं. इससे पहले शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को हरी झंडी भी तृप्ति के आंदोलनों की वजह से ही मिली.
तृप्ति के अलावा शो में इस बार प्रतिभागी के रूप में अभिनेता शाइनी अहूजा, सना खान, राहुल राज, राधे मां, कबीर बेदी, राज महाजन, अरमान, सुनील ग्रोवर, नक्षत्र भागवे जैसी हस्तियां नजर आएंगी.