scorecardresearch
 

सलमान के फैंस के लिए Bigg Boss के घर जाने का मौका

बिग बॉस और सलमान के फैन्स के लिए एक शानदार मौका है Bigg boss 9 के घर में आने का, जी हां आपने सही पढ़ा. हाल ही में इस शो के मेकर्स की ओर से जारी एक ट्वीट में इस बात कर जानकारी दी गई है

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बिग बॉस और सलमान के फैन्स के लिए एक शानदार मौका है Bigg boss 9 के घर में आने का, जी हां आपने सही पढ़ा. हाल ही में इस शो के मेकर्स की ओर से जारी एक ट्वीट में इस बात कर जानकारी दी गई है.

Advertisement

ट्वीट में लिखा गया है कि 'बिग बॉस' के फैन्स अपने मुताबिक Bigg Boss 9 के 9 कंटेस्टेंट की लिस्ट ट्वीट करें जिन्हें वह इस शो में देखना चाहते हैं और जिस भी फैन की लिस्ट Bigg boss 9  के कंटेस्टेंट की असल लिस्ट से सबसे ज्यादा मिलेंगे उन्हें बिग बॉस में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके अलावा सलमान ने भी अपने फैन्स से इस लिस्ट को बनाने के लिए कहा है, उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'चलो लिस्ट बनाओ'

देखें सलमान खान के शो 'बिग बॉस 9' का नया प्रोमो:

Advertisement
Advertisement