टीवी शो बेपनाह की एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपनी करीबी दोस्त के साथ रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
आपस में मस्ती करते हुए शूट किया गया ये वीडियो जेनिफर ने खुद अपने इंस्टा पर शेयर किया है. वीडियो में वे अपनी बेस्टी के साथ क्लोज डांस कर रही हैं. उनकी केमिस्ट्री काफी शानदार है. बता दें, जेनिफर सेट पर भी काफी मस्ती करती हैं.
'बेपनाह' के सेट पर रीटेक से परेशान हुईं जेनिफर, फिर लगीं चिल्लाने
एक्ट्रेस ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा- ... for being the most thoughtful and considerate human being @naihal.bagora Thank you for stepping in and stepping it up every time. #foreverfriends.
'बेपनाह' में एक्स-वाइफ जेनिफर को देख करण ने ऐसे किया रिएक्ट
इन दिनों वे शो बेपनाह में एक मुस्लिम महिला के रोल में हैं. वे शो में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. हाल ही में खबर आई कि उनके एक्स हसबैंड करण सिंह ग्रोवर 'बेपनाह' में जेनिफर को देखते ही रह गए. जेनिफर को देखते ही करण के मुंह से निकला- 'ये बहुत खूबसूरत हैं.' जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा स्टारर शो बेपनाह चाहे टीआरपी में कमाल ना दिखा पा रहा हो. लेकिन शो में जेनिफर की बेहतरीन एक्टिंग का कोई सानी नहीं है. फैंस उनकी और हर्षद चोपड़ा की केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं.