scorecardresearch
 

Umar Riaz के शर्टलेस फोटोज ने बढ़ाया तापमान, फैंस बोले- टॉवल में करो फोटोशूट

मेसी हेयर स्टाइल, हल्की बियर्ड और उसपर उमर के एक्सप्रेशंस फैंस को घायल करने के लिए काफी हैं. ब्लैक जींस और गले में सिल्वर हैवी चेन पहने उमर एक फोटो में दीवार के पास खड़े होकर पोज दे रहे हैं, तो दूसरी तस्वीर में उनके फंकी स्टाइल की झलक दिखाई दे रही है. 

Advertisement
X
उमर रियाज
उमर रियाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उमर रियाज ने शर्टलेस लुक में शेयर की फोटो
  • उमर के लुक ने हाई किया टेंपरेचर
  • उमर की तारीफों के पुल बांध रहे फैंस

'हाय! क्या बॉडी है', यह बात उमर रियाज का हर फैन दोहरा रहा है. गुड लुकिंग फेस, शानदार बॉडी और अपने किलर एटीट्यूड से उमर रियाज फैंस के दिलों को घायल कर रहे हैं. बिग बॉस 15 से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कदम रखने वाले उमर रियाज ने अपनी लेटेस्ट सेक्सी शर्टलेस फोटोज शेयर करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. उमर के एब्स और फिजिक्स देखकर फैंस दंग होने के साथ काफी इंस्पायर भी हो रहे हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाईं उमर की शर्टलेस फोटोज

शर्टलेस फोटोशूट की तस्वीरों में उमर जिस शिद्दत के साथ कैमरे में देखकर पोज दे रहे हैं, उनका ये अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है. मेसी हेयर स्टाइल, हल्की बियर्ड और उसपर उमर के एक्सप्रेशंस फैंस को घायल करने के लिए काफी हैं. ब्लैक जींस और गले में सिल्वर हैवी चेन पहने उमर एक फोटो में दीवार के पास खड़े होकर पोज दे रहे हैं, तो दूसरी तस्वीर में उनके फंकी स्टाइल की झलक दिखाई दे रही है. 

शर्टलेस लुक से 'रियाज ब्रदर्स' ने हाई किया टेंपरेचर, Umar-Asim की बॉडी पर फिदा हुए फैंस, बोले- बहुत हार्ड 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)


स्ट्रैपलेस ब्रालेट पहनकर 'गहराइयां' का प्रमोशन करने पहुंचीं Ananya Panday, सर्दी से हालत हुई खराब, यूजर्स बोले- ठंड में ऐसे कपड़े पहनती क्यों हो? 

फैंस हुए उमर के शर्टलेस लुक पर फिदा
उमर की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि उनके फोटो शेयर करने के कुछ ही मिनटों में फोटोज पर हजारों लाइक्स आ गए. कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी की बारिश हो रही है. एक यूजर ने उमर की तारीफ में लिखा- हाय. इसके साथ उन्होंने कई सारी फायर इमोजी भी बनाईं. 

Advertisement

 

वहीं, एक यूजर ने तो उमर से खास डिमांड भी कर दी है. यूजर ने लिखा- आप अपने टॉवल में भी काफी फेमस हैं. एक फोटोशूट टॉवल में हो जाए. कोई उमर को हॉट बता रहा है तो कोई हैंडसम हंक. उमर रियाज के शर्टलेस लुक ने हमारा तो दिल जीत लिया है, यकीनन उमर की फोटोज देखकर आपके चेहरा भी खुशी से खिल उठा होगा. 

 

Advertisement
Advertisement