बिग बॉस 15 में अगर किसी कंटेस्टेंट को देखकर फैंस की धड़कनें तेज हुईं तो वो हैं हैंडसम हंक उमर रियाज. सिक्स पैक एब्स, शानदार फिजिक्स, गुडलुक्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी वाले उमर रियाज को स्क्रीन पर जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. शो में उमर की फैबुलस बॉडी की वजह से उन्हें बिस्किट बॉयज में शुमार किया गया. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स भी उमर के हॉट लुक्स पर दिल हार बैठे.
शर्टलेस लुक से उमर ने लगाई 'आग'
फैंस के दिलों की जान उमर रियाज ने अब अपनी शर्टलेस फोटोज शेयर करके इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर दिया है. फोटो में उमर शर्टलेस होकर इंटेंस एक्सप्रेशंस देते हुए नजर आ रहे हैं. उमर ने गले में सिल्वर की हैवी चेन पहनी हुई है. उमर की बॉडी, लुक्स, एक्सप्रेशंस, पोज हर चीज ऑन पॉइंट है. फैंस उमर रियाज की शर्टलेस फोटो पर फिदा हो रहे हैं.
मां बनने के बाद क्या फिल्मों से ब्रेक लेंगी Priyanka Chopra? 'Jee Le Zara' से होंगी बाहर!
आसिम ने फ्लॉन्ट की बॉडी
उमर रियाज के छोटे भाई और बिग बॉस 13 के मोस्ट फेमस और लविंग कंटेस्टेंट आसिम रियाज भी किसी से कम नहीं है. आसिम भी अपनी बॉडी पर जमकर ध्यान देते हैं. आसिम ने भी अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए कई सारे मिरर फोटोज शेयर किए है. आसिम के फोटो में उनकी अमेजिंग बॉडी का एक-एक कट देखा जा सकता है. शानदार बॉडी संग आसिम के चेहरे पर एग्रेशन उनके लुक को और भी ज्यादा सेक्सी बना रहा है.
ठंड से कांपती Ananya Panday को Siddhant Chaturvedi ने पहनाई अपनी जैकेट, काफी फिल्मी है सीन
उमर-आसिम की बॉडी पर फिदा हुए फैंस
फैंस रियाज ब्रदर्स के शर्टलेस लुक पर अपना दिल हार रहे हैं. दोनों के फोटोज पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस दोनों के फोटो के कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने उमर की तारीफ में लिखा- उमर भाई एक नंबर. इसके साथ फैन ने हार्ट और फायर इमोजी भी बनाई हैं. एक यूजर ने आसिम की फोटो पर कमेंट किया- दोनों भाई ने आज क्या प्लानिंग की थी कि फैंस को मार ही डालोगे? एक दूसरे यूजर ने आसिम की तारीफ में लिखा- हार्ड है भाईजान.हमें तो रियाज ब्रदर्स का शर्टलेस लुक काफी पसंद आया. आप भी बताइए कि आप कितना इंप्रेस हुए.