'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी की दुनिया का एक मोस्ट लविंग शो है. जितना प्यार फैंस इस सीरियल को देते आए हैं, उतने ही चहेते इस शो के किरदार भी हैं. सीरियल के सभी कैरेक्टर यूं तो एक से बढ़कर एक हैं. लेकिन जेठालाल के रोल में दिलीप जोशी को दुनियाभर के फैंस का प्यार मिलता है.
देखें कैसे मेकअप आर्टिस्ट बनी जेठालाल
अब तक कई लोगों को आपने जेठालाल की मिमिक्री करते या उनके जैसी प्रिंटेड शर्ट पहनते हुए देखा होगा. लेकिन अब दिल्ली की एक फीमेल मेकअप आर्टिस्ट ने मेकअप से खुद को जेठालाल के गेटअप में ट्रांसफॉर्म कर लिया है. जी हां, आपको पढ़कर शायद यकीन ना आए, इसलिए हम आपके लिए मेकअप आर्टिस्ट की वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें वो मेकअप से खुद को जेठालाल बना लेती हैं.
ब्रालेस हुईं 'रॉकस्टार' एक्ट्रेस Nargis Fakhri, दिए किलर पोज, फैंस बोले- फायर
Cannes 2022: स्ट्रैप्लेस रेड गाउन में 'ग्लैम डॉल' लगीं Hina Khan, कान्स में पहले लुक से बिखेरा जलवा
गजब का है ये टैलेंट
मेकअप आर्टिस्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला पहले फाउंडेशन से बेस बनाती है और फिर उसे लूज पाउडर से सेट करती है. इसके बाद वो काजल की मदद से अपनी आईब्रो और आंखों को दिलीप जोशी जैसा लुक देती है. महिला मेकअप आर्टिस्ट काजल से एक्टर के जैसी मूंछे और हेयर लुक भी क्रिएट कर लेती है. अंत में ब्रॉन्जर की मदद से अपने चेहरे को दिलीप जोशी जैसा फेस कट देकर तारक मेहता शो की जेठालाल बन जाती है.
मरून प्रिंटेड शर्ट में मेकअप आर्टिस्ट हूबहू तारक मेहता शो के जेठालाल ही लग रही है. एक पल के लिए महिला को देखकर आप भी उन्हें जेठालाल ही समझ लेंगे, क्योंकि महिला मेकअप से खुद को हूबहू जेठालाल जैसा ही बना लेती है.
देखकर यूजर्स हुए इंप्रेस
इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. यूजर्स मेकअप आर्टिस्ट के लुक को एपिक बता रहे हैं और वीडियो पर Supppeeerbbbb 🔥🔥🔥🙌❤️😍😍, 😲 wow😍, Ek no. didi 🔥🔥🔥❤️❤️❤️ कमेंट करके अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
आप भी देखिए मेकअप आर्टिस्ट का ये ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो और खुद भी करिए ट्राई.