scorecardresearch
 

नागिन एक्ट्रेस पर चढ़ा 'धड़क' फीवर, पति ने गाया रोमांटिक सॉन्ग

दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम के बाद एक और टीवी कपल पर धड़क का फीवर चढ़ा है.

Advertisement
X
अनीता हसनंदानी अपने पति के साथ
अनीता हसनंदानी अपने पति के साथ

Advertisement

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. मूवी को सेलेब्स, क्रिटिक्स और दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. टीवी सेलेब्रिटीज पर भी धड़क का क्रेज छाया है. दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम के बाद एक और टीवी कपल पर धड़क का फीवर चढ़ा है.

Dhadak Review : आगाज सैराट जैसा, लेकिन अंजाम अलग

यहां बात हो रही है नागिन-3 की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी की. उन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पति रोहित एक्ट्रेस के लिए धड़क का रोमांटिक सॉन्ग ''पहली बार'' गा रहे हैं. दोनों गाड़ी के अंदर बैठे हैं. बैकग्राउंड में धड़क का सॉन्ग ''पहली बार'' भी चल रहा है. दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार नजर आ रही है.

@rohitreddygoa promise me you will never sing for me 😂🤣😂🤣 not even in the bathroom for yourself #DhadakFever

Advertisement

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

वीडियो को शेयर करते हुए अनीता ने कैप्शन लिखा- ''रोहित मुझसे वादा करो कि तुम कभी मेरे लिए गाना नहीं गाओगे. यहां तक कि बाथरुम में अपने लिए भी नहीं गाओगे.''

तीनों खान में से कौन हैं जाह्नवी कपूर के फेवरेट? किया खुलासा

बता दें, इससे पहले टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने धड़क मूमेंट को रीक्रिएट किया था. शोएब ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपनी पत्नी दीपिका के साथ धड़क के टाइटल ट्रैक को रीक्रिएट करते हुए नजर आए. वीडियो शेयर करते हुए शोएब ने कैप्शन लिखा- Looking forward to experience this eternal tale of love!!! #dhadak.

Looking forward to experience this eternal tale of love!!! #dhadak

A post shared by shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

Advertisement
Advertisement