scorecardresearch
 

बॉलीवुड स्टाइल के बाद सपना चौधरी का 'नागिन' डांस वीडियो Viral

सपना चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे नागिन डांस करती दिख रही हैं.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी

Advertisement

सपना चौधरी अपने जबरदस्त मेकओवर की वजह से आजकल चर्चा में बनी हुई हैं. ग्रूमिंग के साथ उनका डांस स्टाइल भी बदला है. अब वे बॉलीवुड नंबर्स पर भी डांस कर धमाल मचा रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे ''तेरी आंख्या का यो काजल'' पर शानदार डांस कर रही हैं. लेकिन तभी अचानक नागिन धुन बजती है और वे नागिन डांस करने लगती हैं.

देसी मूव्स की तरह सपना चौधरी के नागिन डांस मूव्स भी शानदार हैं. वीडियो में सपना चौधरी का मस्त अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. ब्लू कलर के लहंगे में वे काफी खूबसूरत लग रही हैं.

Nagin dance @itssapnachoudhary 😍😍😍😍 #sapna #sapnachoudhary #sapnachaudhary #dance #dancer #actor #bollywood #instagram #haryanvi

A post shared by SAPNA FAN CLUB (@sapna__choudhary___) on

Advertisement

Latest Performance of Sapna Chaudhary !! #sapnachaudhary #sapnachoudhary @itssapnachoudhary

A post shared by Bigg Boss 12 🐦 (@biggboss_khabri) on

Viral: देसी मूव्स छोड़ बॉलीवुड स्टाइल में सपना चौधरी का डांस Video

हाल ही में दिल्ली में एक इवेंट में सपना चौधरी ने बॉलीवुड स्टाइल में डांस कर सभी को सरप्राइज कर दिया था. सपना ने ये वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया. इसमें वे बॉलीवुड के कई हिट पार्टी सॉन्ग पर थिरकती नजर आईं. वे 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' और 'हम्मा-हम्मा' पर डांस करती दिखीं.

Fabulous event in Delhi - Bollywood style 😀 #Bollywood #danceperformance #delhi

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

रेट्रो लुक में सपना चौधरी का स्टनिंग फोटोशूट, पहचानना है मुश्किल

अपने डांस से सपना बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही हैं. बिग बॉस-11 से निकलने के बाद से सपना के सितारे बुलंदियों पर हैं. एक ओर जहां उनके शॉकिंग मेकओवर ने फैंस को हैरान किया, वहीं अब उनका बॉलीवुड स्टाइल डांस. फैंस को रोजाना सपना चौंका रही हैं. हाल ही में उन्होंने रेट्रो लुक में फोटोशूट कराया है. तस्वीरों में उन्हें पहचानना नामुमकिन सा है. अब वे पहले से ज्यादा मॉर्डन और खूबसूरत हो गई हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement