scorecardresearch
 

हाई हील्स पहनकर सड़क पर दौड़ीं Urfi Javed, एक्ट्रेस का अनोखा टैलेंट देख इंप्रेस हुए फैंस

सोशल मीडिया का टेम्प्रेचर अपने सिजलिंग फोटोज और वीडियोज से हाई रखने वाली उर्फी जावेद ने अब अपना खास टैलेंट फैंस को दिखाया है. उर्फी नए वीडियो में हाई हील्स पहनकर सकड़ पर दौड़ती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी का अनोखा अंदाज देख इंप्रेस हुए फैंस
  • बैकलेस टॉप में एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा

'वाह...उर्फी जावेद आपके टैलेंट की जितनी भी तारीफ करें वो कम ही है.' उर्फी कभी तो सड़क पर अपनी अदाओं से जलवे बिखेरकर फैंस को दिलों को घायल कर देती हैं, तो कभी अपने अतरंगी फैशन को फ्लॉन्ट करके उनके होश उड़ा देती हैं. लेकिन इस बार उर्फी ने कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे- वाह...क्या बात है. 

Advertisement

क्या आपने देखा है उर्फी का ये टैलेंट?

आप सोच रहे होंगे कि उर्फी ने अब ऐसा क्या कर दिया? दरअसल, इस बार उर्फी हाई हील्स पहनकर सड़क पर दौड़ती हुई नजर आ रही हैं. है ना कमाल की बात! उर्फी पहले कैमरे में देखकर कहती हैं- ये सबूत है कि मैं हील्स में मैराथन में भाग सकती हूं. वीडियो के साथ उर्फी का कैप्शन भी बेहद खास है. उर्फी ने लिखा- जो आप करते हैं मैं वो हील्स में कर सकती हूं. क्या आप ये कर सकते हैं. 

Lock Upp में 'धाकड़ अवतार' दिखाने से चूकीं Babita Phogat, Kangana Ranaut ने दिखाया बाहर का रास्ता 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

The Kashmir Files से पहले Vivek Agnihotri की ये फिल्में भी बटोर चुकीं हैं सुर्खियां 

वीडियो में उर्फी जावेद बैकलेस टॉप में नजर आ रही हैं. उर्फी ने अपने सेक्सी टॉप को व्हाइट शॉर्ट्स के साथ कैरी किया है. ओपन हेयर और लाइट मेकअप में उर्फी हमेशा की तरह सुपर स्टनिंग लग रही हैं. हालांकि, इस बार उर्फी ने अपने लुक को ट्रेंडी ग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है. 

Advertisement

फैंस हुए उर्फी से इंप्रेस

उर्फी के इस अनोखे अंदाज को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ ही मिनटों में एक्ट्रेस के वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी के साथ रिएक्शन दे रहे हैं. 

वीडियो तो देख लिया अब बताइए उर्फी के इस अंदाज के बारे में आपकी क्या राय है?
 

 

Advertisement
Advertisement