scorecardresearch
 

बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम के खिलाफ पुलिस में शिकायत

सामाजिक कार्यकर्ता टीना शर्मा ने स्वामी ओम के खिलाफ पार्लियामेंट थाने में लिखित शिकायत दी. शिकायत में लिखा की एक टीवी शो के दौरान स्वामी ओम ने महिलाओं के खिलाफ कई आपत्तिजनक बयान दिए है.

Advertisement
X
स्वामी ओम जी महाराज
स्वामी ओम जी महाराज

Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता टीना शर्मा ने स्वामी ओम के खिलाफ पार्लियामेंट थाने में लिखित शिकायत दी. शिकायत में लिखा की एक टीवी शो के दौरान स्वामी ओम ने महिलाओं के खिलाफ कई आपत्तिजनक बयान दिए है. स्वामी को हाल में 'बिग बॉस' के सीजन 10 से भी उनके खराब बर्ताव के कारण बाहर कर दिया गया था.

बिग बॉस 10: इस घिनौनी हरकत के बाद स्वामी ओम को बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता

'बिग बॉस' शो जब शुरू हुआ तो पहले दिन तो बाबा जी अपनी बातों और हरकतों से सभी के बीच हंसी का पात्र बनते रहे, लेकिन दूसरे दिन से बाबा जी का असली चेहरा सामने आना शुरू हो गया था. अब तो खुलासे हुए हैं उससे तो इस ढोंगी बाबा की सारी पोल खुल गई है.

मोनालिसा का ये वायरल वीडियो आपको चौंका देगा

Advertisement

स्वामी ओमजी महाराज पर साइकल चोरी, हथियार रखने और चोरी के मकसद से जबरन दूसरों के घर में घुसने के आरोप लगे थे. 'बिग बॉस सीजन 10' के शुरू होते ही सबसे पहले सोशल मीडिया पर वो वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक न्यूज शो के दौरान बाबा जी को एक महिला ज्योतिषी ने कसकर तमाचा रसीद किया था (जिसके जवाब में बाबा जी ने भी उस महिला को थप्पड़ मारा). लेकिन अब तो ऐसी बातें सामने आ रही हैं जिनसे साबित होता है कि यह बाबा कोई कॉमन मैन नहीं बल्कि एक कुख्यात अपराधी है.

बिग बॉस 10: स्वामी ओम ने मारा सलमान को थप्पड़!

हाल में 'बिग बाॅस' कंटेस्टेंट बानी पर पेशाब फेंकने के बाद स्वामी ओम को घर से बेदखल कर दिया गया है. घर से बाहर आने के बाद से ही स्वामी ओम बिग बॉस और सलमान के बारे में तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement