scorecardresearch
 

मौनी रॉय और दृष्टि धामी का नया हेयरस्टाइल आपको कैसा लगा?

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय और दृष्टि धामी ने करवाया मेकओवर और अपने नए लुक में इन अदाकाराओं ने शेयर की तस्वीरें.

Advertisement
X

Advertisement

लगता है छोटे पर्दे पर छोटे बालों का ट्रैंड खूब चल रहा है. इन दिनों ऑनस्क्रीन पर तो आप इन दिनों कई एक्ट्रेस को शॉट हेयर स्टाइल में देख चुके हैं लेकिन अब टीवी एक्ट्रेस रियल लाइफ में भी इस हेयरस्टाइल को अपना रही हैं.

हाल ही में हिट सीरियल 'नागिन' फेम मौनी रॉय ने अपने लंबे बालों को छोटा कर लिया है. मौनी का यह सीरियल अब खत्म हो चुका है और अब मौनी ने अपने नागिन जैसे लंबे बालों को छोटा करवा लिया है.इंस्टाग्राम पर अपने इस नए लुक की तस्वीर भी शेयर की है. मौनी ने इस फोटो को कैप्शन दिया है: 'चॉप चॉप ऑल ऑफ'.

Chop chop all off

A photo posted by mon (@imouniroy) on

फिलहाल मौनी एंड टीवी का एक डांस रियलिटी शो 'सो यू थिंक यू केन डांस' होस्ट कर रही हैं, जिसमें वो अपने नए लुक से धमाल मचा रही हैं.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर 'एक था राजा एक थी रानी' के खत्म होने के बाद दृष्टि धामी ने भी नया हेयरस्टाइल अपना लिया है. दृष्टि अपने पति नीरज खेमका के साथ हॉलीडे पर यूरोप जाने वाली हैं. शायद यही कारण है कि उन्होंने भी अपने बालों को नया लुक दिया है. दृष्टि ने भी अपने मेकओवर की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.

Sitararocks#Newhaircut#makeover#toninguy#holidaymodeactivated 💃🏻💃🏻🍻🍻

A photo posted by drashti (@dhamidrashti) on

तो कैसा लगा आपको मौनी और दृष्टि का ये हेयरस्टाइल?

Advertisement
Advertisement