scorecardresearch
 

OMG! कार एक्सिडेंट में बाल बाल बचीं दिव्यांका त्रिपाठी

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी हाल ही में एक कार एक्सिडेंट में बाल बाल बचीं.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी

Advertisement

टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में इशिता का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी हाल ही में एक कार एक्सिडेंट में बाल बाल बचीं.

जी हां, इस कार में दिव्यांका के साथ उनका स्पॉट ब्वॉय भी था. ये दोनों एक गरबा इवेंट के बाद सूरत से मुंबई लौट रहे थे इसी दौरान इनकी कार एक दुर्घटना का शिकार हो गई. शुक्र है दिव्यांका को कुछ नहीं हुआ और वह सही सलामत हैं.

इस एक्सिडेंट के बारे में जानकारी देते हुए दिव्यांका ने बताया कि कार में अचानक से मुझे झटका लगा और जब तक मैं कुछ समझ पाती उसके पहले ही मैंने खुद को एक खेत में गिरा पाया जो कि सड़क से 6 फीट नीचे था.

खबर है कि कार चलाने के दौरान ड्राइवर को नींद आ गई जिसके चलते वह कार पर कंट्रोल खो बैठा और ये दुर्घटना हो गई. दिव्यांका का ऐसा मानना है कि वह एक धार्मिक काम करके वापस आ रही थी इसलिए भगवान की दैवीय शक्ति ने उन्हें बचा लिया.

Advertisement
Advertisement