scorecardresearch
 

ये है मोहब्बतें ने किए 1,000 एपिसोड पूरे, देखिए सेलिब्रेशन की तस्वीरें

स्टार प्लस के शो 'ये है मोहब्बतें' ने 1,000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इसकी खुशी में रखी गई पार्टी में शो की पूरी स्टार कास्ट ने जमकर डांस किया.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी

Advertisement

तीन सालों से 'ये है मोहब्बतें' दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इसकी शुरुआत 2013 दिसंबर में हुई थी. अब इस शो ने 1,000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं.

8 दिसंबर को शो के पूरे कास्ट ने 1,000 एपिसोड्स पूरी होने की खुशी में पंजाबी स्टाइल में पार्टी किया. दिव्यांका ने झूम कर डांस किया.

 

दिव्यांका ने कहा, 'इशिता भल्ला अब घर-घर में फेमस हो गई है. शो मेरे लिए रोलर-कोस्टर राइड रही है. मेरे लुक्स भी बहुत बार बदले हैं. ये शो मेरे लिए इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि मेरे लाइफ पार्टनर विवेक मुझे इस शो में मिले.'

 

 

YEH HAI MOHABBATEIN ❤️❤️❤️

A photo posted by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement