मशहूर टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के आने वाला सीजन में काफी उतार-चढ़ाव नजर आएंगे. सात के लीप के बाद इस टीवी सीरियल की लीड जोड़ी रमन और इशिता अलग हो गए हैं.
किरदारों के लुक के साथ भी काफी फेर बदल किया गया है और इस हिसाब से देखा जाए तो लगभग सभी यहां बदले हुए नजर आ रहे हैं. रमन से अलग होने के बाद इशिता अपने दोस्त मनी के साथ आस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई हैं. इधर रमन के लुक में काफी चेंज किया गया है और एक बार वो फिर से एंग्रीमेन नजर आएंगे.
भल्ला और अय्यर फैमिली में सभी सात साल के लीप के हिसाब से आगे बढ़ चुके हैं. आगे और क्या-क्या ट्विस्ट आएंगे इस सीरियल में जानने के लिए देखें ये वीडियो: