scorecardresearch
 

एक साल से नहीं मिला मेहनत का पैसा, उधार लेकर गुजारा कर रहा 'ये है मोहब्बतें' एक्टर, VIDEO

पंकज ने वीडियो शेयर कर बोला- इस समय रात का एक बज रहा है. घर के अंदर पूरा सन्नाटा हो रहा है. और नींद नहीं आ रही है मुझे. दरअसल, नींद आ रही है, लेकिन नींद उड़ी हुई है. नींद उड़ने का कारण ये है कि चलिए मैं कारण आपको बाद में बताऊंगा, आप क्योंकि खुद ही समझ जाएंगे.

Advertisement
X
पंकज भाटिया
पंकज भाटिया

टीवी के पॉपुलर एक्टर पंकज भाटिया हाल ही में वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आए. अपने कैमियो रोल से इन्होंने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी. पर पंकज आजकल कुछ अलग वजहों के लिए सुर्खियों में आए हुए हैं. एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि पिछले एक साल से उन्हें उनकी पेमेंट नहीं मिली है. वो बैंक और लोगों से लोन पर पैसे लेकर गुजारा कर रहे हैं. 

Advertisement

पंकज ने शेयर किया वीडियो
पंकज ने वीडियो शेयर कर बोला- इस समय रात का एक बज रहा है. घर के अंदर पूरा सन्नाटा हो रहा है. और नींद नहीं आ रही है मुझे. दरअसल, नींद आ रही है, लेकिन नींद उड़ी हुई है. नींद उड़ने का कारण ये है कि चलिए मैं कारण आपको बाद में बताऊंगा, आप क्योंकि खुद ही समझ जाएंगे. खासकर जो लोग मुझे जानते हैं वो लोग इस चीज को बहुत भली-भांति समझ जाएंगे. जो लोग मेरे कॉलीग्स हैं, जो मेरे प्रोड्यूसर्स हैं, वो लोग इस चीज से अवगत हो जाएंगे. 

"कुछ समय पहले एक ऐसा रूल होता था, जितने भी एक्टर्स हैं, मैं उनसे बात कर रहा हूं एक्चुअली. तो कुछ समय पहले एक रूल होता था कि जब कोई शो बंद होता था तो जो चैनल होता है वो प्रोड्यूसर को बोलता था कि आप एक अंडरटेकिंग दीजिए कि आपने सब एक्टर्स को पेमेंट कर दिया है. और एक्टर को शो खत्म होने के 3 महीने तक पेमेंट हो जाती थी. इस तरह का एक चलन था. एक्टर्स की बेहतर सिक्योरिटी के लिए. मैं 6 साल के लिए 'ये है मोहब्बतें' करने लगा. साल 2013 से 2019 तक मैंने इस शो के साथ काम किया. इसका प्रोडक्शन हाउस भी काफी अच्छा था. मुझे कभी अपने पैसों की चिंता ही नहीं हुई, क्योंकि मुझे ऐसा लगा कि जिस प्रोड्यूसर के साथ मैं काम कर रहा हूं, वो जितने अच्छे हैं, बाकी के प्रोडक्शन हाउस भी उतने ही अच्छे हैं."

Advertisement

"मुझे आजतक बहुत अच्छे प्रोड्यूसर्स मिले हैं. बालाजी टेलिफिल्म्स के साथ काम किया. राजन शाही सर के साथ काम किया, सभी बहुत अच्छे रहे. अभी मैं लक्ष्मी सरस्वती दुर्गा के साथ काम कर रहा हूं, ये लोग भी बहुत अच्छे हैं. पेमेंट को लेकर ये लोग कभी परेशान नहीं करते. मैंने कभी उस तरह के प्रोड्क्शन हाउस के साथ काम किया ही नहीं, जहां मेरे पैसे अटक रहे हों. मैं अब दोबारा अपने मुद्दे पर आता हूं. चैनल जब अंडरटेकिंग लेता था तो अटानक उस दौरान कोविड-19 आ गया. काम बंद हो गया. जब सब चीजें शुरू हुईं तो एक शो के साथ मैं जुड़ा. शो के मेकर्स आर्थिक तंगी में थे. एक फिल्म में उन्होंने पैसा लगाया जो नहीं चली. उन्हें घाटा हो गया."

"लोग वो भी बुरे नहीं थे. लोग अच्छे हैं, लेकिन आप अपने घर के अंदर आग लगाकर, दूसरे के घर के अंदर रोशनी नहीं कर सकते हो. जो शो कर रहा था, वो शो बंद हो गया. एक साल हो गया है और उन लोगों ने मुझे मेरे पैसे नहीं दिए हैं. मैं बिना पेमेंट के काम कर रहा हूं. पिछले 6 महीने से मैं उनसे अपने पैसे मांग रहा हूं. रो-धोकर उन्होंने मुझे कुछ 50 हजार रुपये दिए. आपको जानकर हैरानी होगी, जिस बिल्डिंग के अंदर मैं रहता हूं, उसका मेंटेनेंस ही एक महीने का 30-35 हजार रुपये है."

Advertisement

नहीं मिला पैसा
"50 हजार में मुंबई जैसे बड़े शहर में मैं एक महीना कैसे निकलूंगा. आप लोग सोचिए. मैं अपने रिश्तेदारों से, दोस्तों से उधार ले लेकर किस तरह गुजारा कर रहा हूं, ये मैं ही जानता हूं. मेरा ये मैसेज सभी चैनल्स को है कि जो चलन था, इसको आप लोगों ने क्यों बंद किया, ये एक्टर्स के भले के लिए बना था. इस चीज को दोबारा शुरू किया जाए. 50-60 आर्टिस्ट का पैसा रुका हुआ है. अगर कोई इंसान प्रेशर में आकर सुसाइड कर लेता है, उस केस में आप लोगों की जिम्मेदारी बनती है या नहीं बनती. जो चैनल्स हैं, जिन्होंने पैसा नहीं दिया है, उनकी जिम्मेदारी इस केस में बनती है या नहीं बनती है, बता दीजिए."

बता दें कि पंकज भाटिया काम तो कर रहे हैं, लेकिन पैसा नहीं मिल रहा है. एक्टर 'ये है मोहब्बतें' के लिए जाने जाते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement