scorecardresearch
 

'ये हैं मोहब्बतें' एक्ट्रेस मिहिका वर्मा ने शेयर की अपने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें

'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस मिहिका वर्मा शादी कर यूएस सैटल हे गईं हैं. इससे उनके फैंस का दिल तो टूट गया लेकिन मिहिका अपने फैंस को लिए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
X
मिहिका वर्मा अपने पति के साथ
मिहिका वर्मा अपने पति के साथ

Advertisement

'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस मिहिका वर्मा ने अचानक शादी कर के सबको चौंका दिया था. उन्होनें अपने एनआरआई ब्वॉयप्फ्रेंड से गुपचुप तरीके से शादी की थी. मिहिका के पति एक बिजनेसमैन हैं और शादी बाद मिहिका शो छोड़ यूएस सैटल हो गईं, जिससे उनके फैंस का दिल टूट गया.

बता दें कि इससे पहले मिहिका 'स्प्लिट्सविला' फेम मयंक गांधी को डेट कर रही थीं. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन जल्द ही दोनों का रिश्ता टूट गया.

लेकिन अब मिहिका के फैंस के लिए अच्छी खबर है. मिहिका ने अपने पति के साथ इंस्टाग्राम पर बहुत ही रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.

 

Just can't get enough! #californiadreamin

A photo posted by mihika varma (@mihikavarma1) on

 

 

Advertisement

Mr&Mrs❤️

A photo posted by mihika varma (@mihikavarma1) on

 

Advertisement
Advertisement