टेलीविजन के छोटे पर्दे से लेकर फिल्मी दुनिया तक अनीता हसनंदानी एक जाना माना चेहरा हैं. लेकिन टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में उनके नेगेटिव किरदार की वजह से ट्विटर पर हाल ही में उन्हें कई सारे नफरत भरे ट्वीट्स मिले.
स्टार प्लस चैनल का सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' काफी पॉपुलैरिटी बटोर रहा है जिसमें दिव्यंका त्रिपाठी 'इशिता', अनीता हसनंदानी 'शगुन' और करन पटेल 'रमन' नाम के किरदार निभा रहे हैं. सीरियल में 'शगुन' एक वैम्प के रूप में दिखाई गई थी जो कि अब बदल चुकी है. लेकिन ऑडियंस अभी भी इस किरदार से नफरत करती है और इस बात का जीता जागता सुबूत कुछ ट्वीट्स से मिला जो अनीता के लिए लिखे गए थे.
ऐसा अक्सर होता आया है कि ऑडियंस किसी किरदार को पसंद न करे. लेकिन शगुन के किरदार के अलावा जब लोगों ने अनीता पर भी फब्तियां कसनी शुरु कर दिन तो अनीता से रहा नहीं गया. यही नहीं, कुछ सिरफिरे फैंस ने तो अनीता के साथ-साथ उनके पति रोहित को भी नहीं बख्शा. उन्हें 'वर्स्ट पेयर ऑफ मॉन्स्टर्स' भी कहा. इस पर कई लोग अनीता के फेवर में आगे आए हैं.
@anitahasnandani bashers cannot see happy anyone. don't care about it. worst pplz alwys worst..
#wealwyswithu
#westandwithu
#luvu
💖💖💖❤
— Div_Ani lover (@AnayaAbrish) September 30, 2015
@Missmyoldyhm @Maryam_sheikh19 how dare she pic.twitter.com/2caCSxmF3z
— Anita Hassanandani (@anitahasnandani) September 30, 2015
@RupalMehtaa is this done? pic.twitter.com/5Xo2G8DaT8
— Anita Hassanandani (@anitahasnandani) September 30, 2015
@RupalMehtaa why you guys getting personal? I will block ppl who are rude to me on a personal level. I don't want to wake up to negativity
— Anita Hassanandani (@anitahasnandani) September 30, 2015
सबका मानना यही है कि अगर ऑडियंस किसी करैक्टर को पसंद नहीं करती तो कोई बात नहीं, लेकिन उस करैक्टर को निभाने वाले एक्टर पर ऑडियंस उंगली नहीं उठा सकते क्योंकि एक्टर
तो वही परफॉर्म करेगा जो कहानी की मांग होगी. वहीं, ऑडियंस को किसी एक्टर और उसकी निजी जिंदगी पर पर्सनल कमेंट्स करने का कोई हक नहीं है. हालांकि ट्विटर पर हुए इस पर्सनल
कमेंट्स वाले अटैक का अनीता ने भी जमकर जवाब दिया.